जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुट्टू का आटा (Flour) खाने से करीब 150 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है. जगाधरी सिविल अस्पताल में देर रात 126 मरीज़ इलाज करवाने पहुंचे. वहीं यमुनानगर ट्रामा में भी दर्जन से अधिक मरीज़ इलाज के लिए पहुंचे हैं. ये सभी लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए हैं. लोगों ने बताया की जैसे ही उन्होंने कुट्टू का आटा खाया उसके बाद उन्हें उल्टी दस्त व पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वो इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे.
फिलहाल फूड प्वाइजनिंग होने की बात सामने आई है. बुधवार को नवरात्र का पहला दिन था. व्रत रखने वाले कुट्टू के आटे का प्रयोग करते हैं. शाम को सिविल अस्पताल में कई लोग फूड प्वाइजनिंग के पहुंचे. पुलिस लाइन निवासी प्रवेश कुमार, उनकी पत्नी बिंदू व बेटे दिवांश, गंगानगर कॉलोनी से कृष्णा, अनिता, राजा वाली गली निवासी ललित, उनकी पत्नी निशा, बेटी प्रियांशी व बेटे रिषि को अस्पताल में दाखिल कराया गया.
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम इन मरीजों का चेकअप कर रही है. वहीं एक अन्य टीम उन दुकानों का पता लगा रही है, जहां से इन्होंने आटा खरीदा है. दर्शन ने बूडिया रोड पर किरयाने की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था, जबकि राजा वाली गली निवासी ललित ने सिविल लाइन की एक दुकार से आटा खरीदा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 26, 2020, 09:44 IST