यमुनानगर. हरियाणा के यमुनागर से एक हत्या का केस सामने आया है. एक महिला को कुएं में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात सढौरा के गांव कनीपला से दो ढ़ाई सौ मीटर दूर स्थित एक पुराने कुएं में अंजाम दी गई. कुआं इस्तेमाल में नहीं आता और इसमें बरसात का पानी जमा रहता है. ग्रामीणों के अनुसार रविवार सुबह गांव इस्माइलपुर की निर्मला और एक अनजान युवक सड़क किनारे खड़े होकर काफी देर तक बहस करते दिखाई दिए थे.
इसके बाद देखते ही देखते दोनों में कहासुनी काफी बढ़ने लगी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता युवक निर्मला को खींच कर कुएं के पास ले गया और उसे कुएं में धक्का दे दिया. इसके बाद युवक ने ऊपर से निर्मला पर ईंटें भी बरसाई. जब ये देखकर गांव वाले नजदीक पहुंचे तो युवक मौके से फरार हो गया.
कुआं बेहद गहरा होने की वजह से जब तक महिला को बाहर निकालने के लिए मदद बुलाई गई तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार, निर्मला नामक इस महिला के पति मांगेराम की 2 साल पहले मौत हो चुकी है.
पुलिस जांच में जुटी
एसएचओ सढौरा दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि कुएं में महिला का शव पड़ा हुआ है.इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. महिला के सिर पर चोट के निशान हैं, और फिलहाल इस केस में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से युवक के हुलिये और बाइक नम्बर से जुड़ी जानकारी मिली है, उसी के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएग. युवक ने महिला की हत्या क्यों की, इस बात का खुलासा गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा. वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वह काम पर जा रहा था तो उसने देखा कि एक व्यक्ति महिला को खींचकर कुएं के पास ले जा रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Murder
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा
PICS: नदी किनारे साड़ी में पोज देती दिखी ये गॉर्जियस एक्ट्रेस, बोली- जमीन पर टिक नहीं सकते, बात आसमान की करते
Nayanthara Vignesh Shivan: नयनतारा संग फ्लाइट में रोमांटिक हुए निर्देशक निग्नेश शिवन, यहां निकले साथ में घूमने