में पुलिस ने हत्या, डकैती,लूट के 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.जिसके बाद सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर ले लिया गया है.सभी आरोपियों पर हत्या लूट हत्या डकैती फिरौती सहित कई मामले दर्ज हैं.बता दें कि यमुनानगर के माडल टाउन में एक महीने पहले इन बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कार छीनकर उसकी हत्या कर दी थी.पुलिस हिरासत में आने के बाद इन बदमाशों ने चार
की वारदात कबूली है, जबकि इन सभी पर आधा दर्जन हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार ये चारों आरोपी चून गैंग के सदस्य हैं और इन्होंने अपने गैंग लीडर चून की मौत के बाद यमुनानगर के मॉडल टाउन से एक युवक से कार छीनी थी जिससे इनकी गैंग लीडर की रंजिश थी.दरअसल रणधीर नाम के एक गैंग लीडर की चून के साथ रंजिश थी. लेकिन एक सड़क हादसे में चून की मौत हो गई थी और अब ये रणधीर को मौत के घाट उतारने के बाद अपने नाम से गैंग को चलाना चाह रहे थे. रणधीर दिल्ली में था और यह चारों बदमाश यमुनानगर से कार छीनने के बाद रणधीर की हत्या करने के इरादे से दिल्ली गए थे.फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है और लूटे हुए माल के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 28, 2018, 10:19 IST