यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) के जगाधरी में फिल्म शोले के वीरू की तरह एक अध्यापक पानी की टंकी (Water Tank) पर चढ़ गया. जगाधरी के सिविल अस्पताल के पास बनी टंकी पर अध्यापक ने चढ़कर गेस्ट टीचरों की मांगे पूरी करने की बात कही है. कुरुक्षेत्र के लाडवा का रहने वाला राजकुमार कालीरमन (Teacher Rajkumar Kaliraman) अतिथि अध्यापक हैं. अतिथि अध्यापक राजकुमार का कहना है कि उनकी मांगों पर कोई सुनवाई न होने से वह आहत है. इस लिए वह पानी की टंकी पर चढ़ा है. राजकुमार पहले भी करनाल में आमरण अनशन कर चुका है.
अतिथि अध्यापक राजकुमार को टंकी से नीचे उतारने के लिए पुलिस और अधिकारी दोनों प्रयास कर रहें हैं. मगर राजकुमार का कहना है कि वह खाली हाथ घर नहीं जाएगा. हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के महासचिव पारस शर्मा ने बताया कि आज सुबह अतिथि अध्यापक संघ की बैठक थी. उस बैठक में संघ के संरक्षक राजकमार भी मौजूद थे. उनका कहना था कि वह अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले हैं और वह खाली हाथ जाएंगे. उन्हें सरकार से कुछ नहीं मिलने वाला. उनकी मांग भी उठाई जाए. इसी को लेकर संघ में विवाद हुआ और वह वहां से चले गए और बाद में वह आकर पानी की टंकी पर चढ़ गए.
तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
वहीं, हरियाणा के अतिथि अध्यापक भी अपनी मांगों को लेकर 25 तारीख से जगाधरी के अग्रसेन चौक पर सड़क पर ही धरना लगाए बैठे हुए हैं. पास ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का निवास है, जिसके चलते पिछले दिनों गेस्ट टीचरों द्वारा पुलिस बेरिकेडिंग भी तोड़ी गई थी. और शिक्षा मंत्री ने खुद आकर गेस्ट टीचरों को आश्वासन दिया था कि वह अधिकारियों से मशवरा कर कोई रास्ता जरूर निकलेंगे. मगर प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों का कहना है कि सरकार बार-बार सिर्फ आश्वासन दे रही है. अब जब तक सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई लिखित पत्र नहीं सौंपती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chandigarh news, Haryana news, Haryana police, Teachers