होम /न्यूज /हरियाणा /हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल बोले-नए साल में होंगी सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल बोले-नए साल में होंगी सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां

हरियाणा के स्कूलों में विंटर विकेशन. (File Photo)

हरियाणा के स्कूलों में विंटर विकेशन. (File Photo)

• राहुल की पदयात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता ऐसी 20 यात्राएं निकाल लें - सुबह-सुबह पंचायतों द्वारा विद्यार्थियों को अनाउं ...अधिक पढ़ें

यमुनानगर. हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक होंगी, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यह घोषणा की है. पंचायतों द्वारा सुबह सुबह मंदिर या गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट करवा कर विद्यार्थियों को जगाने वाले सवाल पर शिक्षा मंत्री ने इस कदम की खूब सराहना की. उनकी मानें तो विद्यार्थियों द्वारा सुबह उठकर पढ़ाई करने से जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा. वहीं पढ़ाई में भी वह हमेशा अव्वल रहेंगे. इसमें माता-पिता के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना चाहिए.

कंवरपाल गुर्जर ने यह भी कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सतर्क है और सभी तरह की तैयारियां पूरी की गई हैं. पिछली बार कोरोना के मामलों को देखते हुए हमारी इस बार भी पूरी तैयारियां हैं. हरियाणा में धुंध व कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में स्कूलों में बच्चों के लिए छुट्टियों की मांग जोर पकड़ने लगी थी. लेकिन इसी बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने स्पष्ट कर दिया है कि छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक ही होंगी. उन्होंने कहा कि एक जनवरी में अभी मात्र कुछ दिन बीच में है.

यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कवर पाल गुर्जर ने बताया कि आज चंडीगढ़ में विधानसभा को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है, जो 26 दिसंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिन सुबह 9:00 बजे होगी. जबकि विधानसभा की कार्रवाई 11:00 बजे शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान विपक्षी विधायक अपनी समस्याएं सदन में रखेंगे, जिनका सरकार द्वारा उत्तर दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया की सरकार यात्रा स्थगित करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी सतर्क रहने और सावधानी बरतनी की जरूरत बताई है. सरकार को ऐसी यात्राओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसी यात्राएं चाहे 20 निकालो, इससे कोई अंतर आने वाला नहीं है. कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 25 दिसंबर रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात में स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर बात करेंगे.

Tags: Haryana BJP, Private schools, Schools open, Winter season

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें