Yamuna Nagar Crime: हरियाणा के यमुना नगर में बदमाशों ने महिला को दिनदहाड़े अगवा करने की कोशिश की. (Photo-ANI)
यमुना नगर. हरियाणा के यमुना नगर से चौंकाने वाली खबर है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को अगवा करने की कोशिश की. लेकिन, उनकी यह कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब महिला ने डरने के बजाए शोर मचाना शुरू कर दिया. ये देख बदमाश घबरा गए और भाग गए. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एक शख्स को हिरासत में लिया है. आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला 31 दिसंबर को जिम करने के बाद घर लौट रही थी. वह जैसे ही अपनी कार में बैठी, वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे बदमाश भी जबरदस्ती उसकी गाड़ी में बैठ गए. दो बदमाश बाईं तरफ से आए थे, जबकि एक अन्य बदमाश दाईं तरफ से आकर गाड़ी में बैठ गया. आरोपी जैसे ही गाड़ी में बैठे महिला ने बिना घबराए शोर मचाना शुरू कर दिया.
#WATCH | Caught On Camera: Miscreants tried to kidnap a woman in Haryana’s Yamuna Nagar city yesterday
After doing gym, the woman sat in her car. 4 people came & entered her car & tried to kidnap her. One accused has been caught. Probe underway: DSP Kamaldeep Singh, Yamuna Nagar pic.twitter.com/XvuN22yfWy
— ANI (@ANI) January 1, 2023
इसके बाद लोगों को अपनी तरफ आते देख बदमाश गाड़ी से उतर कर फरार हो गए. दूसरी ओर, इसकी जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए. डीएसपी कंवलजीत सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी सिंह ने बताया कि इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर फिलहाल एक युवक को हिरासत में लिया है. इन लोगों का क्या मकसद था और यह लोग किस गैंग से संबंध रखते हैं, यह पूरी जानकारी जांच के बाद मीडिया से साझा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Shocking news