यमुनानगर. हिमाचल के नालागढ़ (Nalagarh) में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां पैसों के लालच में माता-पिता और भाईयों द्वारा अपनी बेटी से देह व्यापार (Prostitution) कराया जा रहा था. इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब युवती की हालत बिगड़ गई. आरोपी परिजन युवती को उसकी बुआ के पास यमुनानगर छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता का फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यही नहीं आरोपी फोन पर उसे व बुआ-फूफा को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. मामले में महिला थाना पुलिस ने लड़की के बयान लेकर उसके मां-बाप, चाचा व दो भाइयों पर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में 20 वर्षीय युवती ने बताया कि वो अपने पिता, मां, चाचा, दो भाई के साथ हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ क्षेत्र में रहती थी. आरोप है कि माता पिता व उसके भाईयों ने उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया. मना करने पर आरोपितों ने युवती को पीटा. यहां तक कहा कि उसकी दो बड़ी बहनें भी यही काम करती हैं. इससे रोजी रोटी चलती है. इसलिए उसे भी यही काम करना होगा. जबरन उससे देह व्यापार कराने को मजबूर किया जा रहा है.
पीड़िता अस्पताल में भर्ती
पीड़िता ने बताया कि तबीयत ज्यादा खराब होने पर जब चलने-फिरने में असमर्थ हो गई, तब यमुनानगर के एक अस्पताल के पास झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे बुआ व फूफा के पास छोड़कर चले गए. बुआ व फूफा ने उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने कही ये बात
वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर उसके माता पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ जीरो एफआइआर दर्ज की गई है. घटना क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ का है. इसलिए वहां की थाना पुलिस को ईमेल के माध्यम से जानकारी दी गई है. अब यह केस वहीं पर ट्रांसफर किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Haryana police