हरियाणा के Yamunanagar में Sadhaura (सढौरा) विधानसभा सीट है, जो Ambala लोकसभा क्षेत्र के दायरे में है. यहां से कांग्रेस की रेणु बाला ने 65806 वोट हासिल करके जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर बीजेपी के बलवंत सिंह रहे. उन्हें 48786 वोट मिले.
Rural (Scheduled Caste) सीट पर अनुसूचित जाति आबादी 33.55% और अनुसूचित जनजाति आबादी 0% है. यह विधानसभा सीट जिस ज़िले में स्थित है, वहां की साक्षरता दर 77.99% है. विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 212428 पात्र वोटर रहे, जिनमें से 114281 पुरुष, 98147 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के रहे. इनके अलावा 1359 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध रहे. विधानसभा चुनाव 2014 में कुल 195382 पात्र वोटर थे, जिनमें से 105624 पुरुष, 89758 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के थे. इनके अलावा 1630 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध थे. 2009 में इस सीट पर पात्र वोटरों की कुल संख्या 165132 थी. Sadhaura सीट पर लिंग अनुपात 858.82 है.
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में के Balwant Singh ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 14146 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 8.59% वोटों के अंतर से हराया था. 2014 में इस सीट पर BJP का वोट शेयर 38.73% था. 2009 में Rajpal के INC ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 8613 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 6.48% वोटों के अंतर से हराया था.
लोकसभा चुनाव 2019 में Ambala लोकसभा सीट के Sadhaura विधानसभा क्षेत्र में BJP ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल किए. Ambala संसदीय सीट BJP ने जीती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 11:38 IST