यमुनानगर. कहते है कि दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों से उपर होता है, लेकिन जब नशा और रंजिश दिमाग पर हावी हो जाए तो वही दोस्ती जान लेवा भी साबित हो जाती है. इस बात की बानगी हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) में देखने को मिली. जहां किसी बात को लेकर तीन दोस्तों में इस कदर तनाव बढ़ा की दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे की हत्या (Murder) कर दी और कार में खून मे लथपथ उसकी लाश (Dead Body) को छोड़ फरार हो गए.
नशे के आदि थे तीनों दोस्त, पिता से झगड़े के बाद एक ही घर में रह रहे थे
पुलिस के मुताबिक गांव बीकमपुर निवासी प्रदीप, वीपन उर्फ सोनू और गांव मनका निवासी गुरदेव तीनों आपस में दोस्त थे. तीनों नशे के भी आदि थे और एक ही घर में रहते थे. पुलिस के मुताबिक गुरदेव की अपने पिता से नहीं बनती थी क्योंकि उसके पिता ने गुरदेव पर दस लाख रूपए चोरी का केस दर्ज करवा रखा था. एक दिन तीनों दोस्तों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और प्रदीप और सोनू ने टायर के पान्ने से गुरदेव की हत्या को अंजाम दे दिया.
6 जनवरी को कार की सीट पर खून से लथपथ मिली थी गुरदेव की लाश
दो दिन पहले यमुनानगर के थाना छप्पर इलाके में श्मशान घाट के पास एक अल्टो कार के अंदर गुरदेव की लाश खून से लथपथ मिली. पहली नज़र में ही मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था, लिहाजा तफतीश की जिम्मेवारी सीआईए-वन को सौंपी गई और जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाकर मामले की छानबीन की, तो दूध दूध और पानी का पानी होते देर नहीं लगी.
पुलिस ने कही ये बात
डीएसपी प्रमोद शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस कोर्ट से रिमांड लेकर दोनों से पूछताछ की जाएगी.पुलिस इस बात का पता लगाएगी की आखिर इन दोनों ने अपने दोस्त की हत्या क्यों की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Haryana news, Haryana police, Murder