नई दिल्ली. देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) ने इस साल गुजरात (Gujarat Assembly Elections) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Elections) में होने जा रहे चुनावों में उतरने का फैसला किया है. पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly Elections) में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जैसे पंजाब में जीत दर्ज की है वैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी जीत दर्ज करेंगे.
पंजाब जीता, अब हिमाचल की बारी।
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जैसे पंजाब में जीत दर्ज़ की है वैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी जीत दर्ज़ करेंगे।
प्रदेश की जनता BJP- Congress की राजनीति से दुखी हो चुकी है, हम काम पर Vote मांगेंगे। pic.twitter.com/HWnvupYZkP
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) March 12, 2022
पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर लिखा है, ‘पंजाब जीता, अब हिमाचल की बारी. आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जैसे पंजाब में जीत दर्ज की है वैसे ही हिमाचल प्रदेश में भी जीत दर्ज करेंगे. प्रदेश की जनता BJP-Congress की राजनीति से दु:खी हो चुकी है, हम काम पर Vote मांगेंगे.
इस बीच देखा जाए तो आज आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की ओर से पंजाब की एतिहासिक जीत पर शिमला हेड ऑफिस से विजय यात्रा निकाली थी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने इसकी अगुआई की.
उन्होंने पंजाब में ऐतिहासिक जीत पर कहा कि पहले नाम पर चुनाव होता था, अब काम पर चुनाव हुआ है. दिल्ली मॉडल को चुना गया है. अब हिमाचल में दिल्ली मॉडल पेश करेंगे. हिमाचल में सरकार बनाएंगे. स्वास्थ्य और शिक्षा में हिमाचल में काम नहीं हुआ है. हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेंगे.
बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भाजपा के जयराम ठाकुर की सरकार है. हिमाचल की 68 सीटों में से भाजपा के पास 44 सीटें हैं तो कांग्रेस का 21 सीटों पर कब्जा है. तीन सीटों पर निर्दलीय विधायक हैं. बताया जाता है कि 2008 के परिसीमन के बाद से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए कुल 68 सीटों पर चुनाव होते रहे हैं. 17 निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और 3 निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
पंजाब में 92 सीटों पर दर्ज की है शानदार जीत
इस बीच देखा जाए तो 10 मार्च को आए पंजाब विधानसभा चुनावों के नतीजों में आम आदमी पार्टी को 117 में 92 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं गोवा की 40 में से दो सीटें भी आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीती हैं. हालांकि उत्तराखंड, मणिपुर और यूपी में पार्टी का खाता नहीं खुल पाया. लेकिन इन राज्यों में भी पार्टी ने अपनी मजबूत स्थिति दिखाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.
गुजरात के निकाय चुनाव में आप कर चुकी है अच्छा प्रदर्शन
पंजाब में प्रचंड जीत के बाद पार्टी अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों पर पूरा फोकस बनाए हुए है. गुजरात के निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है. वहीं पंजाब चुनाव में प्रचंड जीत का फायदा हिमाचल प्रदेश में मिलने की उम्मीद भी लगा रही है. पंजाब की कई विधानसभा हिमाचल प्रदेश की सीमा से भी लगती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, AAP, Assembly elections, Delhi news, Himachal news, Political news, Punjab news, Satyendra jain