बिलासपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत.
बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर पंजाब हिमाचल सीमा पर गरामौड़ा में सेब से भरे एक अनियंत्रित ट्रक ने अपने से आगे जा रही कार को टक्कर दे मारी. टक्कर के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रक 300 मीटर आगे जा कर सड़क के किनारे पलट गया. घटना में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए, घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया तथा मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा गया है. चालक ट्रक पलटने के बाद मौके से फरार हो गया है. घटना शुक्रवार को हुई है.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस थाना स्वारघाट को मिली कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच राहत कार्यों का जायजा लेते हुए घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए नालागढ़ भेजा गया. एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है. घायलों की पहचान तेजेंद्रा देवी व ओमप्रकाश दोनों निवासी चच्योट जिला मंडी और भूपेंद्र सिंह निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है. मृतक महिला की पहचान हंसा शर्मा निवासी चच्योट के रूप में हुई है.
हरिद्वार जा रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार, कार सवार मंडी के चच्योट से हरिद्वार में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करवाने के प्रति जा रहे थे. रास्ते में अनहोनी घटना के शिकार हो गए. डीएसपी राजकुमार ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर गरामौड़ा में सेब से भरे ट्रक ने अपने से आगे जा रही कार को टक्कर मारी है. बाद में ट्रक 300 मीटर आगे जाकर सड़क पर पलट गया है. घटना में एक महिला की मौत हुई है तीन लोग घायल हुए हैं. ट्रक चालक मौके से फरार पाया गया है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी. महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car accident, Himachal pradesh, Shimla police