हिमाचल प्रदेश का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है. 22 साल के करनैल सिंह ने देश की रक्षा के खातिर सर्वाच्च बिलदान दिया है. शहीद की मौत से इलाके में मातम छा गया है. गुरुवार देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के स्वारघाट उपमंडल के गांव तरसूह के 22 साल के करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह कश्मीर में शहीद हो गए हैं. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि स्नो एवलांच की चपेट में आने से करनैल सिंह शहीद हो गए.
बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा हलके से संबंध रखने वाले करनैल अवाहित थे. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें हैं एक बहन की शादी हो चुकी है. करनैल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. गुरुवार शाम को उनका पार्थिव शरीर चंड़ीगढ़ पहुंचेगा और उम्मीद है कि शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
श्री नैना देवी से कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर ने 22 साल के नौजवान के शहीद होने पर शोक जताया है. शोक संदेश में उन्होंने लिखा कि मां-बाप के एकमात्र दुलारे के जाने से संपूर्ण क्षेत्र के लोगों की आंखें नम है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे. भारत मां के इस सच्चे सपूत को शत शत नमन.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 27, 2020, 11:22 IST