500 मीटर नीचे खाई में गिरी बस.
हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बिलासपुर के करोट-जामली के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस खाई में गिर गई है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसकी प्रशासन ने पुष्टि की है.
मरने वालों में एक स्त्री और एक पुरुष हैं. बस में कुल 27 लोग सवार थे, जिसमें से 25 लोग घायल हैं. 23 घायलों को बिलासपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 2 घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार साढ़े सात बजे के करीब यह हादसा हुआ है. एचआरटीसी की बस नालागढ़ से जय नगर (सोलन) जा रही थी. करोट जामली के पास बस हादसे का शिकार हो गई. लुढ़कने से पहले बस चट्टान से टकराई और फिर खाई में जा गिरी.
अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव कर्मियों को घायल यात्रियों तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी हुई. जहां बस गिरी थी, वहां अंधेरा और रास्ता न होने के कारण यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें : पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़ भागने वाला चिट्टा तस्कर गिरफ्तार
बर्थ-डे पर 26 साल के जसप्रीत समेत चार दोस्तों को तोहफे में मिली मौत!
जंगल में प्रेमी जोड़े का VIDEO बनाया, फेसबुक-वॉट्सऐप पर किया वायरल
महिला से सिम कार्ड की जानकारी मांगने के बहाने बैंक खाते से उड़ाए 7.80 लाख रुपये
हिमाचल की BJP सरकार का 1 साल: कल धर्मशाला में पीएम मोदी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur district, HRTC, Solan, बिलासपुर