HRTC ने चंडीगढ़ और दिल्ली के यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाई बसें

त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एचआरटीसी ने बसों की संख्या बढ़ाई है.
दिल्ली और चंडीगढ़ (Delhi-chandigarh) की बसों में भीड़ को देखते हुए बिलासपुर डिपो 45 अतिरिक्त बसें (Buses) बढ़ाई गई हैं.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: October 30, 2019, 4:02 PM IST
बिलासपुर. एचआरटीसी (HRTC) प्रबंधन ने हिमाचल के यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन बिलासपुर ने भी स्पेशल बस सेवा शुरू की है. एचआरटीसी बिलासपुर के अड्डा प्रभारी मनोज नड्डा बताया कि बिलासपुर डीपो से लगभग 45 अतिरिक्त बसें (Buses) यात्रियों की सुविधा हेतु शुरू की गई हैं. इनमें से कुछ बसें घुमारवीं और लदरौर से भी चंडीगढ़ के लिए भेजी जा रही हैं. गौरतलब है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 400 अतिरिक्त बसें चलाई थी.
यात्रियों की सुविधा के लिए और बसें चलाई जा सकती हैं
एचआरटीसी अड्डा मनोज कुमार नड्डा प्रभारी का कहना है कि दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए बिलासपुर डिपो की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. उनका कहना है कि अगर और भी बसों की जरूरत पड़ेगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस बैंक को भारी नुकसान पहुंचाने की फिराक में था APG यूनिवर्सिटी प्रबंधनHRTC बस कंडक्टर ने दिव्यांग के मुंह पर मारा बस पास, '50 रु. दे तो ले जाऊंगा'
यात्रियों की सुविधा के लिए और बसें चलाई जा सकती हैं
एचआरटीसी अड्डा मनोज कुमार नड्डा प्रभारी का कहना है कि दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए बिलासपुर डिपो की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. उनका कहना है कि अगर और भी बसों की जरूरत पड़ेगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.