भारतीय एथलीट मंयक वैद ने रिकॉर्ड समय में एंडुरोमन ट्राएथलोन रेस जीती
बिलासपुर. विश्व स्तरीय एंडुरोमन ट्रायथलोन प्रतियोगिता (Enduroman Triathlon Competition) में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) के नोआ गांव के मयंक वैद (Mayank vaid) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मयंक ने 144 किलोमीटर दौड़, 33.8 किलोमीटर तैराकी व 289.7 किलोमीटर साइकिलिंग (cycling) करके विश्व में सब से कम समय में ऐसा करने वाले ट्रायएथलिट (triathlete) बनने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मयंक वैद ने इस रेस को 50 घंटे 24 मिनट में जीत लिया. उन्होंने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड को 2 घंटे 6 मिनट के बड़े अंतर से तोड़ा.
मयंक वैद पहले भी जीत चुके हैं कई विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं
बिलासपुर जिला से संबध रखने वाले मयंक वैद ने विश्वस्तर पर आयोजित एंडुरोमन ट्रायथलोन प्रतियोगिता में नया वर्ल्ड रिकार्ड (World record) बनाया है. मयंक यह रेस जीतने वाले एशिया के पहले एथलीट बन गए है. बता दें कि मयंक वैद इस समय हांगकांग (Hong Kong) में रहते हैं, इससे पहले भी मयंक अल्ट्रा मैन आस्ट्रेलियन, सहारा मरुस्थल, कच्छ के रण गुजरात जैसी विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं.
रेस जीतने वाले एशिया के पहले और दुनिया के 44वें एथलीट बने मंयक
मयंक वैद यह रेस जीतने वाले एशिया के पहले तथा दुनिया के 44वें एथलीट(athlete) बन गये. यह विश्व की सबसे कठिन ट्रायथलोन रेस है. विश्व में अब तक इसे केवल 44 लोग ही जीत सके हैं. इसमें रनिंग, स्वीमिंग और साइकिलिंग के जरिए इंग्लैंड से फ्रांस तक की यात्रा करनी होती है.
New world record
Enduroman #44 Mayank Vaid's time splits tbc:
Run 16:35
T1 5:12
Swim 12:48
T2 2:20
Bike 13:29
TOTAL 50:24
Congratulations!!!
— Enduroman Events (@EnduromanEvents) August 27, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bilaspur district, Himachal pradesh news