होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /UPSC Results: हिमाचल से है 3rd टॉपर गामिनी सिंगला का नाता, भांगड़ा डालते हुए पहुंची मां नैना देवी के दरबार

UPSC Results: हिमाचल से है 3rd टॉपर गामिनी सिंगला का नाता, भांगड़ा डालते हुए पहुंची मां नैना देवी के दरबार

गामिनी सिंगला ने बिलासपुर के नैना देवी मंदिर में माथा टेका.

गामिनी सिंगला ने बिलासपुर के नैना देवी मंदिर में माथा टेका.

UPSE Exam Third Topper Gamini Singla: मूल रूप से गामिनी और उनका परिवार पंजाब के सुनाम के रहने वाले हैं. लेकिन पिता हिम ...अधिक पढ़ें

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के नैना देवी उपमंडल की  होनहार बेटी गामिनी सिंगला ने ऑल इंडिया सिविल सर्विस(IAS) परीक्षा में पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. गामिनी सिंगला के पिता डॉक्टर आलोक सिंगला और माता डॉक्टर नीरज सिंगला श्री नैना देवी उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोबा और तरसुह में तैनात हैं.

बेटी की थर्ड पोजिशन आने पर पूरा परिवार नाचते हुए विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंचा. ढोल की थाप पर पूरे परिवार ने यहां पर भंगड़ा डाला और माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया.

बिटिया गामिनी सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि माता श्री नैना देवी के आशीर्वाद से उन्होंने पूरी मेहनत की है और जिसका फल उन्हें आज मिला है उन्होंने इसका श्रेय भगवान के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को दिया है. गामिनी ने कहा कि आप को अगर सफलता नहीं मिलती है तो अपनी गलतियों से सीखें. गामिनी ने बताया कि  उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर है. उनका पूरा सपोर्ट उन्हें मिला है. पिताजी में पूरी तरह से हेल्प करते थे उनके दादा और दादी ने भी उनका पूरा साथ दिया, लेकिन उनके दादा अभी कुछ महीने पहले गुजर गए हैं.
" isDesktop="true" id="4288729" >
पिता ने क्या कहा

पिता आलोक  सिंगला का कहना है कि बेटी की मेहनत रंग लाई है और काफी समय से को प्रयास कर रही थी. उन्होंने इसके लिए अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझते हैं. माता डॉ नीरज सिंगला ने कहा उन्होंने कहा कि बेटी ने बहुत मेहनत की और मेहनत तभी परवान होती है, जब मां का सिर हाथ पर होस उन्होंने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद भी उन्हें मिला है.

गामिनी के भाई तुषार सिंगला का कहना है कि बहन ने काफी मेहनत की है और जिसका फल आज उसे मिला है. हम सभी माता नैना देवी के दरबार में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बड़ा सोचो और पूरी मेहनत करो माता रानी छप्पर फाड़ के देती है. बता दें कि मूल रूप से गामिनी  और उनका परिवार पंजाब के सुनाम के रहने वाले हैं. लेकिन पिता हिमाचल में नौकरी करते हैं तो उन्होंने श्री नैना देवी और आनंदपुर साहिब की सीमा पर घर बनाया है और यहीं रहते हैं.

Tags: Bilaspur district, Himachal pradesh, Upsc exam result, Upsc topper 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें