सांकेतिक तस्वीर.
छह माह की मासूम के गले में चॉकलेट का टुकड़ा फंस गया और उसकी मौत हो गई. मामला हिमाचल के चंबा जिले का है. चंबा शहर से 10 किलोमीटर दूर कुरांह गांव की एक बच्ची की चॉकलेट निगलने से तबीयत बिगड़ गई.
परिजनों ने पहले तो खुद चॉकलेट निकालने की कोशिश की. बाद में चंबा मेडिकल कॉलेज लाए. लेकिन इलाज के दौरान बच्ची को बचाया नहीं जा सका. चॉकलेट का टुकड़ा श्वास नली से होकर फेफड़े तक जा पहुंचा था.
खेलने के लिए दी थी चॉकलेट
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने छह माह की निमांशी को खेलने के लिए चॉकलेट दी थी. खेलते-खेलते बच्ची ने इसे मुंह में डाल लिया और फिर निगर लिया और फिर एक टुकड़ा निगल लिया. इस बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने अपने स्तर पर बच्ची के गले में फंसा चॉकलेट का टुकड़ा निकालने की कोशिश की.
चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए
इस बीच परिजन बच्ची को चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए. यहां जांच में पता चला कि चॉकलेट का टुकड़ा श्वास नली से होकर फेफड़े तक पहुंच गया है. इस दौरान डॉक्टरों ने सक्शन पंप के जरिये चॉकलेट निकालने की नाकाम कोशिश की. डॉक्टर के अनुसार, बच्ची के फेफड़े में चॉकलेट का टुकड़ा फंस गया था. सक्शन पंप के बावजूद चॉकलेट का टुकड़ा नहीं निकल पाया और बच्ची ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: पंडोह और लारजी डैम से छोड़ा जाएगा पानी, अलर्ट जारी
हाईवे पर चलती कार पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, ड्राइवर की मौत
हिमाचल कैबिनेट की मैराथन मीटिंग में सवर्ण आरक्षण को मूंजरी
यौन शोषण केस: गर्भवती नहीं है छात्रा, प्रिंसिपल का फोन जब्त
खेतों में छलांग लगानेवाले नमन की निगाहें नेशनल चैंपियनशिप पर
विवाहिता की मौत पर हंगामा, मायकेवाले बोले-हत्या कर शव लटकाया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|