चंबा. हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में किस तरह से परेशानी आती है. इसकी बानगी चंबा जिले में देखने को मिली है. यहां पर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने 40 किमी पैदल चलकर ग्लेशियर पार किया और फिर बच्चों को वैक्सीन लगाई.
दरअसल, मौजूदा समय में हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में में मौसम ख़राब चल रहा है. जनजातीय क्षेत्रों में जमकर बर्फ़बारी हो रही है. बर्फ़बारी के बीच हिमाचल सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना की पहली वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसको पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें बर्फ़बारी के बीच अपनी जान की परवाह किए बेगैर बच्चों के टिकाकरण में जुटी रही.
एक वीडियो सामने आया है, जो चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर का है.इसमें स्वास्थ्य कर्मी तीन फुट बर्फ़बारी में ग्लेशियर को पार करते हुए टीकाकरण के लिए पहुँचे हैं. भरमौर से बड़ग्रां तक 40 किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर इन स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों का टीकाकरण किया.
तीन दिन तक फंसी रही टीम
ग्लेशियर के बीच जान जोख़िम में डालकर बड़ग्रां के मांधा स्कूल में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिन तक वहीं फंसी रही. स्कूल के आसपास के बच्चों को तो वैक्सीन लगा दी है, लेकिन दूर दराज के इलाकों में अभी भी वैक्सीन नही लग पाई है. बीएमओ भरमौर अंकित शर्मा का कहना है कि भरमौर अति दुर्गम क्षेत्र है. यहां पर 4 से 5 फ़ीट तक बर्फ़बारी हुई है. तीन ग्लेशियर को पार करती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने पहुंची थी, जिसके लिए टीम बधाई की पात्र है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chamba news, Corona Virus, Himachal pradesh, Omicron Alert