चंबा. हिमाचल में लगातार हो रहे सड़क हादसों से भी एचआरटीसी सबक नहीं ले रहा है. आए दिन एचआरटीसी की खमियों की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला हिमाचल के चंबा जिले से आया है. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) का एक नया कारनामा सामने आया है. एचआरटीसी ने निगम ने नियम ताक पर रखते हुए यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर 6 पहिए वाली बस 5 टायरों के साथ ही रूट पर रवाना कर दी. मामला HRTC के पठानकोट डिपो से जुड़ा हुआ है.
दरअसल एचआरटीसी की ये बस रविवार सुबह 7:20 बजे पठानकोट-सनवाल रूट पर रवाना की गई थी. पठानकोट से करीब 100 किमी तक चलने के बाद बस के पिछले दोनों टायर पंक्चर हो गए. चालक ने इसके बाद बस में रखा अतिरिक्त टायर लगाया और उसके सहारे ही अगले स्टेशन की ओर सफर पर निकल गया.
वहीं इस बस की फोटो किसी ने खींच ली और फेसबुक पर डाल दी. जिसके बाद ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों ने सरकार पर सुविधाओं पर ध्यान न देने की बजाय घोषणाओं पर जोर देने के लिए सवाल उठा रहे हैं. इस मामले में पठानकोट डिपो के इंचार्ज राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बस चालक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. उधर, इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर निगम की खिंचाई हो रही है.
बता दें कि हिमाचल दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने ऐलान किया था कि एचआरटीसी की बस पर सफर करने वाली महिलाओं से आधा किराया लिया जाएगा. लोग सरकार के इस फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है किसरकार सुविधाओं पर ध्यान न देने की बजाय घोषणाओं पर जोर दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal news, HRTC