होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Himachal Cabinet Formations: हिमाचल कैबिनेट का गठन आज, पढ़ें-31 दिन तक चले ‘सियासी थ्रिलर’ की पूरी कहानी

Himachal Cabinet Formations: हिमाचल कैबिनेट का गठन आज, पढ़ें-31 दिन तक चले ‘सियासी थ्रिलर’ की पूरी कहानी

हिमाचल प्रदेश में सरकार बने हुए एक माह का समय हो गया है और कैबिनेट ना बनने से सवाल उठ रहे थे. अब कैबिनेट का गठन हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश में सरकार बने हुए एक माह का समय हो गया है और कैबिनेट ना बनने से सवाल उठ रहे थे. अब कैबिनेट का गठन हो रहा है.

Himachal Cabinet oath taking Ceremony: कैबिनेट मंत्री के लिए सोलन से कर्नल धनी राम शांडिल का नाम तय हुआ है. कांगड़ा के ...अधिक पढ़ें

शिमला. एग्जिट पोल के विपरित नतीजे, कांग्रेस की जीत…सीएम के साथ डिप्टी सीएम की नियुक्ति, फिर कैबिनेट को लेकर मंथन. हिमाचल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बीते एक हफ्ते की यही कहानी थी. लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद इस सियासी थ्रिलर (Thriller) की कहानी में ट्वीस्ट आया. सीएम राजस्थान से लौटते ही कोरोना संक्रमित (Corona Possitive) हो गए. सात दिन तक दिल्ली में हिमाचल भवन में क्वारंटीन रहे. एक सप्ताह बाद हिमाचल लौटे तो राज्यपाल एक सप्ताह के लिए प्रदेश से बाहर चले गए. इस बीच विधानसभा का सत्र टल गया. फिर तारीख तय हुई और 4 जनवरी से छह जनवरी तक सत्र चला. विधायकों ने शपथ ली. फिर कैबिनेट गठन (Cabinet Formations) को लेकर चर्चा चली.

कैबिनेट गठन में देरी की वजह से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू असहज थे और यही कारण रहा कि वह सत्र के दूसरे दिन ही दिल्ली चले गए. सीएम ने दो दिन दिल्ली में हाईकमान से मंथन किया और जब हिमाचल लौटे तो बयान दिया कि राहुकाल चल रहा है. दस नाम उन्होंने हाईकमान को सौंप दिए हैं और वहीं से मुहर लगने के बाद कैबिनेट गठन होगा. ऐसे में लगा कि अब कैबिनेट का गठन लोहड़ी के बाद ही होगा. क्योंकि राज्यपाल फिर से 5 दिन के दौरे पर गोवा जा रहे हैं. हालांकि, शनिवार देर रात को फिर कैबिनेट गठन की कहानी में ट्वीस्ट आया. शनिवार देर रात को सूचना आई कि रविवार सुबह दस बजे कैबिनेट का गठन होगा और मंत्री शपथ लेंगे. इस बार अधिकारीरिक सूचना आई. बाकायदा, राजभवन से अधिसूचना जारी हुई और कैबिनेट के गठन को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हुआ.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में सरकार बने हुए एक माह का समय हो गया है और कैबिनेट ना बनने से सवाल उठ रहे थे. अब कैबिनेट का गठन हो रहा है. कैबिनट में दस पद भरे जानें हैं, लेकिन फिलहाल, कहा जा रहा है कि 7 पदों पर तैनाती होगी. पांच नाम शनिवार रात को तय हो गए थे, लेकिन 2 नामों का खुलासा मंत्री पद की शपथ के दौरान ही होगा. हांलाकि, सोशल मीडिया पर आठ नामों की सूची वायरल हो रही है.

मंत्रीमंडल के लिए ये नाम तय हुए हैं
कैबिनेट मंत्री के लिए सोलन से कर्नल धनी राम शांडिल का नाम तय हुआ है. कांगड़ा के ज्वाली से चंद्र कुमार, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान और किन्नौर से जगत सिंह नेगी को कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है. इसके अलावा, रघुवीर सिंह बाली, अनिरूध सिंह, रोहित ठाकुर कैबिनेट पद की रेस में हैं. रविवार सुबह दस बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि हिमाचल में 8 दिसंबर 2022 को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे.

क्यों हुई गठन को लेकर इतनी दिक्कत

दरअसल, कांग्रेस ने शिमला और कांगड़ा में सबसे अधिक 18 सीटें जीती हैं. इन दोनों जिलों में कुल 23 विधानसभा क्षेत्र हैं. इन दोनों जिलों से सबसे ज्यादा मंत्री बनने के लिए तलबगार हैं. शिमला के जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, कुसुमपट्टी से अनिरूध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, ठियोग से कुलदीप राठौर और रोहड़ू से मोहल लाल ब्राक्टा भी मंत्रीपद चाह रहे हैं. इनमें से विक्रमादित्य सिंह का मंत्री बनना तय है. कांगड़ा से चंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, आशीष बुटेल और रघुबीर सिंह बाली कैबिनेट की रेस में है. क्योंकि कैबिनेट में पद 10 खाली हैं और मंत्रीपद के चाहवान दोगुने, इसलिए भी सीएम सुक्खू को गठन में परेशानी झेलनी पड़ी. साथ ही जातीय समीकरण को भी साधना है.

Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal, Himachal Assembly Elections, Himachal Cabinet Meeting, Himachal Congress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें