अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने ससुर के लिए पठान फिल्म का स्पेशल शो अरेंज किया है
धर्मशाला. एक्टर जॉन अब्राहम ने धर्मशाला में ससुर के लिये ‘पठान’ का स्पेशल शो अरेंज किया है. बॉलीवुड के बादशाद शाहरुख खान की नई मूवी पठान में एक्टर जॉन अब्राहम वीलेन के रोल में हैं. एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने ससुर अक्षय रुंचाल के लिए इस मूवी का स्पेशन शो अरेंज किया है. साथ ही जॉन ने एक वीडियो जारी करते हुए हिमाचल की सुंदरता की सराहना की है.
वीडियो में अभिनेता जॉन ने कहा कि उन्हें मैक्लोडगंज बहुत पसंद है. जॉन ने कहा कि मैं डॉ. अक्षय रुंचाल की ओर से इस फिल्म को देखने के लिये हिमाचल के लोगों को निमंत्रण देता हूं. इसके साथ ही जॉन ने कहा कि हिमाचल के लोग बहुत प्यारें हैं और वह अक्सर धर्मशाला आते रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले फोर्स-2 फिल्म में के लिए 18 नवंबर 2016 को जॉन ने अपने ससुर अक्षय रुंचाल के लिए धर्मशाला में फिल्म के पहले शो की व्यवस्था की थी.
फिल्म का पहला निजी शो मुंबई के अलावा धर्मशाला में भी दिखाया गया था. डॉक्टर अक्षय रुचाल मैक्लोडगंज के रहने वाले हैं और बिजनेसमैन हैं. दरअसल, जॉन की शादी धर्मशाला के मैक्लोडगंज के अक्षय रुंचाल की बेटी से हुई है. IIT की पूर्व प्रोफेसर प्रिया रुंचाल अब अमेरिका से वित्तीय विश्लेषक और निवेश बैंकर हैं. वह लॉस एंजिल्स में पैदा हुई थीं. जॉन और प्रिया रुंचाल की मुलाकात मुंबई के एक जिम में हुई थी और बाद में दोनों की दोस्ती गहरी हो गई. जब बिपाशा के साथ जॉन का ब्रेकअप हुआ तो वह प्रिया के करीब आ गए थे. साल 2015 में दोनों ने शादी कर दी ली थी. जॉन अक्सर धर्मशाला आते रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharamshala News, Himachal news, John abraham, Pathan film