हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) में इन्दौरा पुलिस ने एक युवक को 6.77 ग्राम चिट्टे (Heroine) सहित गिरफ्तार किया है. थाना इन्दौरा के अतिरिक्त प्रभारी रंजीत सिंह और उनकी पुलिस टीम ने इन्दौरा में नाका लगाया हुआ था. एक युवक बाइक (Bike) पर नाके के पास से निकलने लगा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया.
पुलिस को देखकर युवक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस पार्टी ने युवक को मौके पर ही धर दबोचा. तलाशी लेने पर आरोपी
उर्फ काका वासी इन्दौरा से 6.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. युवक से मिले नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया गया और उसे इन्दौरा पुलिस थाना लाया गया.
(DSP Nurpur) डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन्दौरा पुलिस ने तहसील परिसर के पास नाका लगाया हुआ था. जैसे ही आरोपी नाके से गुजरने लगा तो पुलिस पार्टी ने आरोपी युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी के खिलाफ इन्दौरा पुलिस थाना में
एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 25, 2019, 16:55 IST