कांगड़ा के डमटाल में थाने के बाहर बवाल.
इंदौरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस हिरासत में चिट्टे (Heroine) के साथ पकड़े गए युवक ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात आकाश उर्फ कैश नाम के युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार सुबह उसने डमटाल पुलिस थाना (Damtaal Police Station) में आत्महत्या (suicide) कर ली. पुलिस ने आकाश के शव को नूरपुर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद बेकाबू हुए हालात
घटना के बाद डमटाल में हालात बेकाबू हो गये हैं. लोगों ने पुलिस स्टेशन डमटाल पर पत्थराव कर दिया है. इसके अलावा, स्थानीय ग्रामीणों और गुस्साए परिजनों ने पठानकोट-जालंधर-दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया है. हालांकि, एसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने हाइवे खोल दिया. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस के हाथ-पैर फूले हुए हैं. कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विमुक्त रंजन ने हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर मंगवाई है. न्यूज-18 से बातचीत में एसपी ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Drugs Problem, Heroine, Himachal pradesh
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'