नूरपुर के जसूर में पुलिस ने एक कार को कब्जे में लिया है.
भूषण शर्मा
नूरपुर (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश की हवाओं में अब चिट्टे (Chitta) का जहर घुलने लगा है. लगातार हिमाचल में चिट्टे की सप्लाई की जा रही है. ताजा मामले में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) की नारकोटिक्स टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है और जिनके कब्जे से काफी कैश और नशा मिला है.
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा (Kangra) के नूरपुर के जसूर में पुलिस ने एक कार को कब्जे में लिया है.पुलिस ने दो कार सवार युवकों को गिरफ्तार किया है और कार से 13 लाख रुपये से ज्यादा कैश और 1 किलो से ज्यादा चिट्टा बराम किया है.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नारकोटिक्स टीम ने जसूर मे नाका लगाया था. नाके के दौरान पंजाब नबंर की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच किया. आरोपियों से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. साथ ही 100 नशीली गोलियां और 13 लाख 20 हज़ार 330 रुपये कैश भी बरामद हुआ है. ये दोनों आरोपी अमृतसर से आ रहे थे.
पुलिस को क्या शक
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय रोहित कुमार निवासी नानक रोड गुरदासपुर, पंजाब और 29 वर्षीय विशाल कुमार निवासी डमटाल, भदरोया, कांगड़ा के रूप में हुई है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को शक है कि यह नशा ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से भारत भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है औऱ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drugs in punjab, Drugs Peddler, Himachal Police, Himachal pradesh, India pakistan, Kangra police, Kangra Valley