सीएम जयराम ठाकुर की अगुआई में चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई.
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक धर्मशाला के शीला चोंक में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, सह-चुनाव प्रभारी संजय टंडन, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, देवेंद्र राणा संग सभी 68 सीटों के भाजपा प्रत्याशी विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों व मतगणना को लेकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी.
कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए सीएम ने कहा कि 8 से 10 लोग इस बार भावी मुख्यमंत्री बनकर चुनाव लड़ रहे थे. खुद को सीएम बताने वाले सभी कांग्रेस नेताओं की हार होनी तय है. जबकि आठ- आठ लोगों की कुंडलियां भेजी जा रही है. उन्होंने नेता विपक्ष को लेकर कहा कि उन्हें इतने वर्ष बीत जाने के बाद बात कहने की तहजीब नहीं आ पाई है. उन्हें अभी जनता के फैसले का इंतजार करना चाइए, जोकि अब तीन दिनों में सामने आने वाला है.
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि समीक्षा बैठक की जा रही है. चुनाव प्रभारी, मुख्यमंत्री, सभी विधायक बैठक में भाग ले रहे हैं. जिस तरह से चुनाव लड़ा है, उसे लेकर मंथन होगी. भीतरघात को लेकर कोई अधिक नहीं, लेकिन किस तरह का चुनाव रहा, उस पर मंथन की. प्रत्याशियों से फीडबैक ली जा रही है. कांग्रेस की ओर से दर्जनभर लोग सीएम बनने की फिराक में हैं. बागियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मजबूत रूप से चुनाव में उतरे थे. बागियों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Jairam Thakur, Himachal Congress, Himachal election, Himachal news