ससुराल में बेटी की हुई हत्या, गुस्से में मायके वालों ने घर के बाहर जला डाला शव

मायके वालों ने गुस्से में आकर बेटी की लाश ससुराल के बाहर ही जला डाली.
कांगड़ा जिले (Kangra District) की तहसील ज्वाली के गांव कुठेहड़ में विवाहिता उषा देवी (Usha Devi) की हत्या (Murder) ससुरालियों ने कर दी. मायके वालों ने बेटी का शव ससुराल के बाहर सीढ़ियों के पास ही जला दिया.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: November 23, 2019, 1:46 PM IST
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले (Kangra District) की तहसील ज्वाली के गांव कुठेहड़ में विवाहिता उषा देवी (32) (Usha Devi) के शव (Deadbody) को उसके परिजनों ने शनिवार की सुबह ससुराल के बाहर सीढ़ियों के पास ही जला दिया. उषा देवी की हत्या बीते शुक्रवार को की गई. हत्या का आरोप उषा के पति और ससुरालियों पर लगाया जा रहा है. मायके वाले जब उषा की लाश लेने पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे तब पंचायत की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला. इससे मायके वालों का रोष काफी बढ़ता चला गया और शनिवार की 8 बजे सुबह उसकी लाश को उषा के ससुराल के घर के बाहर रख कर जला दिया. जाहिर है कि इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. मायके वालों का आरोप है कि उन्हें कुठेहड़ पंचायत का कोई सहयोग नहीं मिला और न ही कोई पंचायत का सदस्य उनके पास आया. मृतका की माता गुड्डी देवी, मौसी और मामा का कहना है कि जब वह शव को लेकर कुठेहड़ पहुंचे तो हमें किसी ने कोई सहयोग नहीं किया
लाश में आग लगाने के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
पुलिस करीब 9 बजे मौके पर आई पर तब तक मायके वालों ने शव को आग के हवाले कर दिया था. इसके साथ ही मायके वालों ने कुठेहड़ पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुलिस के समझाने के बाद अब मामला शांत हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि उषा देवी (32) के मर्डर में पुलिस ने उसके पति अर्जुन सिंह, ससुर सूरत सिंह व सास विष्णु देवी को धारा 302, 34आईपीसी के तहत गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस पर लग रहा है लापरवाही का आरोप
मायके वालों ने इस प्रकरण में पुलिस की लापरवाही की बात भी स्वीकारी है. मृतका का शव जब कुठेहड़ पहुंच गया था तब भी पुलिस ने कोई प्रबंध नहीं किया. ऐसे में अगर ससुराल की तरफ से कोई मौके पर पहुंच जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस इस मामले में बयान देने से अपना पल्लू झाड़ रही है.
यह भी पढ़ें: 7वीं कक्षा पास किसान ने बनाई 6 हजार रुपये की लागत से मक्का निकालने की मशीनसात दिन से लापता थी 90 वर्षीय बुजुर्ग, घर के पास खेत से मिला शव
लाश में आग लगाने के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
पुलिस करीब 9 बजे मौके पर आई पर तब तक मायके वालों ने शव को आग के हवाले कर दिया था. इसके साथ ही मायके वालों ने कुठेहड़ पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुलिस के समझाने के बाद अब मामला शांत हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि उषा देवी (32) के मर्डर में पुलिस ने उसके पति अर्जुन सिंह, ससुर सूरत सिंह व सास विष्णु देवी को धारा 302, 34आईपीसी के तहत गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस पर लग रहा है लापरवाही का आरोप
मायके वालों ने इस प्रकरण में पुलिस की लापरवाही की बात भी स्वीकारी है. मृतका का शव जब कुठेहड़ पहुंच गया था तब भी पुलिस ने कोई प्रबंध नहीं किया. ऐसे में अगर ससुराल की तरफ से कोई मौके पर पहुंच जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस इस मामले में बयान देने से अपना पल्लू झाड़ रही है.
यह भी पढ़ें: 7वीं कक्षा पास किसान ने बनाई 6 हजार रुपये की लागत से मक्का निकालने की मशीन
Loading...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए धर्मशाला से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 23, 2019, 1:12 PM IST
Loading...