होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /कांगड़ा में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, एक दिन बाद जाना था ड्यूटी

कांगड़ा में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, एक दिन बाद जाना था ड्यूटी

कांगड़ा के देहरा में सेना के जवान की हादसे में मौत.

कांगड़ा के देहरा में सेना के जवान की हादसे में मौत.

Army Jawam Death in Road accident: डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर दुर्घटना क ...अधिक पढ़ें

ब्रजेश्वर साकी

देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में एक सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई. हादसे में घायल जवान को टांडा अस्पताल भेजा गया था, लेकिन उसकी मौत हई. फिलहाल, कांगड़ा पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा जिला के देहरा के मानगढ़ गांव का यह जवान था. पुलिस स्टेशन देहरा के अंर्तगत खबली दोसडका से ध्वाला रोड़ पर शिवनाथ में बाइक और स्कूटी की टक्कर में जवान डिंपल भारद्वाज (24) पुत्र स्वर्गीय जगदीप सिंह घायल हो गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

डिंपल की दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई भी है. डिंपल घर छुट्टी पर आया हुआ था और हादसे के अगले दिन ही डिंपल को ड्यूटी के लिए जाना था. दुर्घटना के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, टांडा मेडिकल कॉलेज में जवान की मौत हो गई.डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Tags: Car accident, Himachal pradesh, Indian army, Kangra police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें