एक लाख रुपये की रिश्वत (Dharamshala Bribe case ) लेते हुए जेई (JE) को गिरफ्तार किया गया है.मामला हिमाचल के धर्मशाला का है. यहां धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के जेई को विजिलेंस (Vigilance) ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
के एक होटेलियर ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि धर्मशाला नगर निगम धर्मशाला का जेई उससे
का नक्शा पास करने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है. इसके बाद, जाल बिछाकर विजिलेंस ने जोगेंद्र सिंह नाम जूनियर इंजीनियर रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपी से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार को आरोपी को विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 29, 2019, 16:50 IST