होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /VIDEO: ‘गांह मत औंदा चाचा कित्ता गेया’, धर्मशाला में ट्रैफिक पुलिस कर्मी से युवक ने की बदसलूकी

VIDEO: ‘गांह मत औंदा चाचा कित्ता गेया’, धर्मशाला में ट्रैफिक पुलिस कर्मी से युवक ने की बदसलूकी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक युवा कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बदसलूकी की.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक युवा कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बदसलूकी की.

Dharamshala Police Viral Video: सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में कार चालक दाड़ी निवासी सूरज कुम ...अधिक पढ़ें

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक युवा कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बदसलूकी की. युवक ने पुलिस कर्मी का मोबाइल तोड़ दिया और साथ ही उसे धमकाया भी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के वीडियो भी सामने आए हैं.

जानकारी के अनुसार, धर्मशाला के साथ दाड़ी में वन-वे सड़क मार्ग की यह घटना है. यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तैनात यातायात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट और बदसलूकी गई है. आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आरोप है कि युवक ने यातायात पुलिस कर्मी के मोबाइल को तोडऩे के साथ मारपीट करने के दौरान वर्दी भी फाड़ी है. यातायात पुलिस कर्मी ने ही आरोपी कार चालक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इतना ही नहीं इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो भी पुलिस कर्मी द्वारा बनाया गया है, जोकि वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी कार चालक युवक पुलिस कर्मी को धमकियां भी दे रहा है.
" isDesktop="true" id="5678305" >
सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में कार चालक दाड़ी निवासी सूरज कुमार के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के साथ बदतमीजी और मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. युवक ने पुलिस कर्मी का मोबाईल भी तोड़ दिया, जबकि उसकी वर्दी को भी फाड़ी है. पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में दिख रहा है कि युवक पुलिस कर्मी से उलझ रहा है और उसके साथ बहस कर रहा है. साथ ही वह वीडियो बनाने पर पुलिस कर्मी के मोबाइल पर भी हाथ मारता है. साथ ही कहता है कि वह गाड़ी के आगे ना आए, वर्ना वह उसे उड़ा देगा. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है. युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Tags: Car video viral, Dharamshala News, Himachal Police, Himachal pradesh, Kangra police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें