हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले की लाबड़ा संस्था द्वारा पठियार में एक फार्मेसी सेंटर चलाया जा रहा था. यह बात इस इलाके के अराजक तत्वों को पसंद नहीं आई और उन्होंने लाटियों के दम पर सेंटर में काम कर रहे लोगों को खदेड़कर भगा दिया.
दरअसल, इस सेंटर में गाय के मूत्र से दवाइयां बनाई जा रही थी और जिससे गरीब लोगों का इलाज किया जाता था. इसी कड़ी में लोगों के लिए मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया था लेकिन यह बात अराजक तत्वों को रास नहीं आई और उन्होंने लाठियों के दम पर सामाजिक कार्य में लगे लोगों को भगा दिया.
लाबड़ा संस्था से जुड़े लोग सड़कों पर आवारा छोड़ी गई गायों को पकड़कर अपने यहां लाते और उनकी मूत्र से दवा बनाने का काम कर रहे थे. यह बात असामाजिक किस्म के लोगों को पसंद नहीं आई और उन लोगों ने बीते शनिवार को पठियार में चल रहे फ्री मेडिकल कैंप में घुसकर डाक्टरों और लोगों को भगा दिया.
में लाबडा संस्था के सचिव देवेन्द्र गौतम ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी संस्था द्वारा पांच दिवसीय मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया था और जिसे शरारती तत्वों ने उखाड़ने में पूरी भूमिका निभाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 10, 2017, 19:43 IST