विजय ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है.
धर्मशाला. बीते कई सालों से जहां देश के सैकड़ों नोजवानों को विदेशी सरजमीं से दिवंगत सुषमा स्वराज (Sushma Sawraaj)ने बतौर विदेश मंत्री रहते स्वदेश वापस लाया, वहीं आज विदेशी (Foreign) धरती में बंधक की जिंदगी जी रहे कई युवा उन्हें याद करके अपनी रिहाई की बार-बार आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन आज उनकी रिहाई के लिए कारगर कदम उठाने वाला कोई नजर नहीं आ रहा. ताजा मामला हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) के नगरोटा के रौंखर का सामने आया है.
कई जगह लगाई गुहार
दरअसल, रौंखर का विजय पिछले 9 साल से सऊदी अरब (Saudi Arabia) में बंधक की जिंदगी जी रहा है. परिजन उसकी रिहाई के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, बावजूद इसके कहीं से विजय की रिहाई की उम्मीद नहीं बंध रही है. अभिभावकों की मानें तो वो पिछले लम्बे अरसे से PMO में पत्राचार कर रहे हैं, विधायक और सांसद से मांग कर चुके हैं, लेकिन स्थिति अभी भी ढाक के तीन पात हैं, फिलहाल उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से ही आख़िरी उम्मीद बची है, जिसके लिए उन्होंने कांगड़ा के DC राकेश प्रजापति का दरवाजा खटखटाया है, ताकि उनके जरिये अपनी आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharamshala, Himachal pradesh, Saudi arabia