हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. (फाइल फोटो)
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी कोरोना (Corona) का कहर जारी है. सरकार और प्रशासन अपनी तरफ से लगातार कोशिश कर रहे हैं कि राज्य में कोरोना का संक्रमण और न फैले. ऐहतियातन राज्य में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) भी लगाया गया है. इस बीच खबर मिली है कि हिमाचल प्रदेश के तीसरे मुख्यमंत्री शांता कुमार (former CM Shanta Kumar) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके परिवार के अन्य सदस्य भी फिलहाल कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. इनके संक्रमण का इलाज चल रहा है.
कोरोना पॉजिटिव के 701 एक्टिव मरीज
हिमाचल के कांगड़ा में अबतक कांगड़ा में अब तक 7 हजार 514 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. फिलहाल यहां 701 लोग कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. अब तक कुल 180 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन ने कांगड़ा के लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
लगा हुआ है नाइट कर्फ्यू
आपको याद दिला दें कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) में क्रिसमस हमेशा बेहद ही खास रहता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते कई सारी पाबंदियों के बीच क्रिसमस (Christmas) मनाया जा रहा है. नाइट कर्फ्यू के चलते रात को 12 बजे होने वाली विशेष पार्थना से लेकर अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. दिन में होने वाले कार्यक्रमों (Program) में भी कटौती की गई है, लेकिन राजधानी में उत्साह की कोई कमी नहीं है. पर्यटकों (Tourist) के साथ स्थानीय लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है. ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh news, Night curfew, Shanta kumar