धर्मशाला. कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में युवा कांग्रेस की ओर से पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल का एलान किया गया. आज से शुरू हो रही ये क्रमिक भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक कि इन लोगों की मांगे सरकार मान नहीं लेती. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज पंकू ने कहा कि प्रदेश में लगातार भर्तियों में धांधलियों पे धांधलियां होती जा रही है और सरकार मूक दर्शक बनकर देख रही है. उन्होंने कहा कि लगातार युवाओं के साथ धोखा हो रहा है. युवा आज खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के बाद अब डीजीपी संजय कुंडू को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है, उन्हें तुरंत पद से हटा दिया जाना चाहिए.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस भर्ती की जांच के लिए जो एसआईटी का गठन किया गया है, उन्हें उनकी शक्तियों का प्रयोग करने की अनुमति दे दी जानी चाहिए और साथ ही इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए ताकि मामले की निष्पक्षता के साथ हो सके.पंकज पंकू ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार से अब लोग खफा हो चुके हैं, बेरजोगार युवा परेशान और लाचार हो चुका है, कई युवा तो भर्तियों में हो रही धांधलियों से अजिज आकर अब कई घिनौने कदम भी उठाने लगा है, टांडा मेडिकल कॉलेज में सामने आई एक युवति की घटना इसी का परिणाम है.
युवा कांग्रेस उसका घेराव करेगी
उन्होंने कहा कि कई युवा अब ओवरेज भी हो गये हैं, अगर इसी तरह से होता रहा तो फिर युवाओं के लिये कोई सही रास्ता नहीं रह जाएगा, इसलिए युवा कांग्रेस ने फैसला लिया है कि एक तो तब तक हड़ताल जारी रहेगी जब तक उनकी मांग को सरकार मान नहीं लेती और दूसरा जहां भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कार्यक्रम होगा वहां युवा कांग्रेस उसका घेराव करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Himachal election, Himachal news