दो मुकाबले धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी का खेले जाएंगे.
धर्मशाला. श्रीलंका क्रिकेट टीम के 24 फरवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे की शुरुआत तीन टी-20 मैचों की सीरीज से होने जा रही है. इस सीरीज के दो मुकाबले एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि HPCA के डारेक्टर और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कर दी है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में होने वाले इन दोनों मैचों में दर्शक नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि इसके तहत सीरीज को रि-शैडयूल किया गया है. इसमें 15 मार्च को एक मात्र मैच धर्मशाला में होने की बजाय अब दो मैच 26 व 27 मार्च को खेलें जाएंगे. ऐसे में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले 26-27 के टी-20 मैचों की तैयारी को युद्ध स्तर पर एचपीसीए जुट गया है.
15 दिन पहले करना होगा सारा काम
हालांकि एचपीसीए अभी भी अधिकारिक जानकारी न होने की बात कह रहा है। लेकिन दूसरी ओर मैचों के रि-शैडयूल होने के बाद 26 व 27 फरवरी के हिसाब से धर्मशाला स्टेडियम व पिच को तैयार किया जा रहा है. इसके तहत अब 15 मार्च की बजाय 26-27 को री-शेड्यूल होने से 15 दिन पहले मैच होंगे. ऐसे में जो कार्य एचपीसीए व पिच क्यूरेटर को 15 दिन बाद पूरी तरह से तैयार करना था, उसे अभी जल्द से जल्द करना पड़ रहा है. भारत-श्रीलंका के लिए दो मैच करवाने को पिच संग अभ्यास ग्राउंड भी तैयार किए जा रहे हैं. वहीं आऊटफील्ड को तैयार करने को भी युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में लगातार मौसम की दुश्वारियां बनी हुई हैं. बर्फबारी के साथ-साथ धर्मशाला में भी बारिश का प्रकोप जारी है. इसके कारण भी कार्य में दिक्कतें हो रही है.
बीसीसीआई के द्वारा टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि अगले दो मुकाबले धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी का खेले जाएंगे. इसके बाद श्रीलंका टीम इंडिया के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी, जो मोहाली और बंगलूर में आयोजित किए जाएंगे. उधर, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि मैचों को रिशेड्यूल की जानकारी मिली है, लेकिन आधिकारिक रूप से जानकारी अभी सांझा नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में मैच करवाने के लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं. मैचों के जल्दी होने पर तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है.
श्रीलंका के भारत दौरे का संभावित कार्यक्रम, टी-20 सीरीज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricken news, T20 Series