जवाली विधानसभा सीट चुनाव 2022ः चंद्र कुमार ज्वाली से चुनाव जीत गए हैं.
Jawali Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जवाली विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Jawali Vidhansabha Election) पर इस बार कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. यहां से कांग्रेस के चंद्र कुमार को जीत मिली हैं. चंद्र कुमार कांगड़ा से सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि, बीते चुनाव में चंद्र कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार उन्होंने भाजपा के अर्जुन सिंह को मात दी है. यहां पर आम आदमी पार्टी को महज 263 वोट मिले.
जवाली सीट से चंद्र कुमार को 37220 वोट हासिल हुए. उनके मुकाबले दूसरे नंबर पर रहे अर्जुन सिंह को 34589 मत मिले. हार जीत में तीन हजार से अधिक मतों का फासला रहा.
इससे पहले, साल 2017 के चुनाव पर नजर डालें तो भाजपा के अर्जुन सिंह ने कांग्रेस के चंद्र कुमार 8,213 मतों के अंतराल से शिकस्त दी थी. भाजपा प्रत्याशी अुर्जन सिंह को 36,999 यानी 54.87% मत प्राप्त हुए थे तो कांग्रेस के चंद्र कुमार को दूसरे स्थान पर रहते हुए 28,786 यानी 42.69% वोट हासिल हुए थे.
वहीं, 2012 में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई थी. कांग्रेस के नीरज भारती ने भाजपा के अर्जुन सिंह को 4434 वोट से हराया था. वहीं 2007 में भाजपा के राजन सुशांत, 2003 में कांग्रेस के सुजान सिंह, 1998 में भाजपा के राजन सुशांत, 1993 और 1990 में कांग्रेस के सुजन सिंह पठानिया ने अपनी जीत दर्ज की थी. 1982 और 1985 के चुनाव भी भाजपा के राजन सुशांत ने जीता था. 1972 में पहली बार कांग्रेस ने यह सीट जीती थी. लेकिन 1977 में सुजान सिंह पठानिया ने जेएनपी की टिकट पर भी चुनाव जीता था.
जवाली विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या इतनी
कांगड़ा जिले की जवाली विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 100019 है. इसमें पुरूष मतदाता 50351 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 49688 है. इसके अलावा 1826 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 101845 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Elections
बीमार होने पर नवजात की नीली नसों को गर्म लोहे से दगवाने की है प्रथा, अब तक 2000 से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं शिकार
धर्म का बंधन तोड़ क्लासमेट से की शादी, पंत-ईशान किशन को सिरदर्द देने वाले क्रिकेटर की लव स्टोरी है फिल्मी!
दीपिका कक्कड़ से हितेन तेजवानी तक, ये सेलेब्स कर चुके हैं दूसरी शादी, आज जी रहे हैं खुशहाल जिंदगी