नम आंखों से कांगड़ा के जवान को सैन्य सम्मान के साथ दीi गई अंतिम विदाई
News18 Himachal Pradesh Updated: November 29, 2019, 2:46 PM IST

कांगड़ा के जवान को अंतिम विदाई देते हुए साथी जवान.
अंतिम संस्कार के दौरान मैक्लोडगंज से 16 पंजाब रेजीमेंट जेसीओ गुलेर चन्द की अगुवाई में पहुंचे जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए विदाई धुन बजाई.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: November 29, 2019, 2:46 PM IST
नूरपुर. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (Kangra) के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हाड़ा के दिवंगत जवान (Indian Army Jawan) का शुक्रवार को पैतृक गांव में अंतिम संस्कार (Cremation) कर दिया गया. इस दौरान उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.
सेना के विंग आरटी में हवलदार पद पर तैनात कश्मीर सिंह (47) का बुधवार देरशाम का उत्तराखंड के पिथोड़ागड़ में बीमारी के चलते निधन हो गया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सेना के वाहन से उनका शव पैतृक गांव पहुंचा. जैसे ही शव पैतृक गांव पहुंचाया गया तो पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया. इसके बाद सुबह करीब साढे दस बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बेटे ने दी मुखाग्निअंतिम संस्कार के दौरान मैक्लोडगंज से 16 पंजाब रेजीमेंट जेसीओ गुलेर चन्द की अगुवाई में पहुंचे जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए विदाई धुन बजाई. मृतक जवान को उनके बेटे प्रतीक ने मुखाग्नि दी.
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
मृतक जवान की अंतिम यात्रा दौरान क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों के साथ-साथ जवान की यूनिट के जवानों ने हिस्सा लिया. वहीं प्रशासन की तरफ से तहसीलदार फतेहपुर सुरेश कुमार, एएसआई रमेश सिंह सहित पंचायत उपप्रधान जरनैल सिंह, कैप्टन जीत शर्मा, रजिंदर पठानिया और अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग शरीक रहे.ये भी पढ़ें: हिमाचल के कायल हुए Big-B, ‘यहां की सच्चाई-सादगी के बराबर कभी नहीं पहुंच सकते‘
हिमाचल: पति पर ‘अवैध संबंध’ का शक, 26 साल की पत्नी ने किया सुसाइड
पहले नाबालिग के साथ गई युवती, अब लगाया रेप का आरोप, FIR
हिमपात के चलते लाहौल स्पीति का विश्व से संपर्क कटा,हेलीकॉप्टर सेवा की उठी मांग
PHOTOS: मनाली में बर्फबारी में सैलानियों की मस्ती, घाटी में बढ़ी परेशानी
हिमाचल में बारातियों को लेकर जा रही प्राईवेट बस खाई में गिरी, 25 घायल
सेना के विंग आरटी में हवलदार पद पर तैनात कश्मीर सिंह (47) का बुधवार देरशाम का उत्तराखंड के पिथोड़ागड़ में बीमारी के चलते निधन हो गया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सेना के वाहन से उनका शव पैतृक गांव पहुंचा. जैसे ही शव पैतृक गांव पहुंचाया गया तो पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया. इसके बाद सुबह करीब साढे दस बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कांगड़ा के जवान का उत्तराखंड में निधन हो गया था.
बेटे ने दी मुखाग्निअंतिम संस्कार के दौरान मैक्लोडगंज से 16 पंजाब रेजीमेंट जेसीओ गुलेर चन्द की अगुवाई में पहुंचे जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए विदाई धुन बजाई. मृतक जवान को उनके बेटे प्रतीक ने मुखाग्नि दी.
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
मृतक जवान की अंतिम यात्रा दौरान क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों के साथ-साथ जवान की यूनिट के जवानों ने हिस्सा लिया. वहीं प्रशासन की तरफ से तहसीलदार फतेहपुर सुरेश कुमार, एएसआई रमेश सिंह सहित पंचायत उपप्रधान जरनैल सिंह, कैप्टन जीत शर्मा, रजिंदर पठानिया और अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग शरीक रहे.
Loading...
हिमाचल: पति पर ‘अवैध संबंध’ का शक, 26 साल की पत्नी ने किया सुसाइड
पहले नाबालिग के साथ गई युवती, अब लगाया रेप का आरोप, FIR
हिमपात के चलते लाहौल स्पीति का विश्व से संपर्क कटा,हेलीकॉप्टर सेवा की उठी मांग
PHOTOS: मनाली में बर्फबारी में सैलानियों की मस्ती, घाटी में बढ़ी परेशानी
हिमाचल में बारातियों को लेकर जा रही प्राईवेट बस खाई में गिरी, 25 घायल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए धर्मशाला से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 29, 2019, 2:44 PM IST
Loading...