होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Kangra News: बनखंडी के पास बस और बुलेट में भिड़ंत, पहलवान की मौत, शराब के ठेके पर करता था काम

Kangra News: बनखंडी के पास बस और बुलेट में भिड़ंत, पहलवान की मौत, शराब के ठेके पर करता था काम

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नेशनल हाईवे-503 पर देहरा में एक सड़क हादसे में पहलवान की मौत हो गई.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नेशनल हाईवे-503 पर देहरा में एक सड़क हादसे में पहलवान की मौत हो गई.

Kangra News: मृतक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्यबाई शुरू कर दी है. राजीव कुश्ती का पहलवा ...अधिक पढ़ें

ब्रजेश्वर साकी

देहरा (धर्मशाला). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले में नेशनल हाईवे-503 पर देहरा में एक सड़क हादसे में पहलवान की मौत हो गई.  मां बगलामुखी मंदिर, बनखंडी में स्कूल के पास सड़क हादसा हुआ. यहां पर पंजाब रोडवेज की बुढलाडा से धर्मशाला (Dharamshala) जा रही थी. इस दौरान बनखंडी स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रहे बुलेट की बस से टक्कर हो गई और बाइक सवार घायल हो गया. एम्बुलेंस से उसे सिविल अस्पताल देहरा लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राजीव कुमार (34) पुत्र रछपाल सिंह निवासी नंदपुर के रूप में हुई है.

हादसे की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी रानीताल जगदीश चंद अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और हादसे का मुआयना कर प्रत्यक्ष दर्षियों के बयान कलमबद्ध किए. बाद में सूचना पाते ही हरिपुर थाना से एएसआई मनोज कुमार भी टीम सहित मौके पर पहुंच गए. मृतक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्यबाई शुरू कर दी है. राजीव कुश्ती का पहलवान था और वह नगरोटा सूरियां में शराब के ठेके पर काम करता था.

क्या कहती है पुलिस

देहरा का कार्यभार देख रहे डीसीपी ज्वालामुखी चंद्र पाल सिंह ने बताया कि हादसे में बुलेट सवार की मृत्यु हो गई है और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

Tags: Bus Accident, Himachal Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें