कांगड़ा. भारतीय जनता पार्टी के लिये देश का छोटा सा पहाड़ी राज्य कितना महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाज़ा भाजपा की युवा ब्रिगेड द्वारा तय किये तीन दिवसीय कार्यक्रम से साफ ज़ाहिर हो रहा है. युवा ब्रिगेड में कोई प्रदेश के नेता नहीं बल्कि वो सेलिब्रिटी लोग भी यहां शिरकत करने वाले हैं जिन्हें देखने मात्र के लिये लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. जी हां कल तक क्रिकेट के मैदान में ढाल की तरह सिद्धस्त रहने वाले राहुल द्रविड़ समेत टीम पहलवान बबिता फोगाट तक इस कार्यक्रम में यहां मौजूद रने वाले हैं. इसके अलावा टेलीविजन की दुनिया में तेज तर्रार प्रखर प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और संबित पात्रा जैसे युवा भी इस कार्यक्रम में आकर यहां के युवाओं में जोश भरने वाले हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य कई राष्ट्रीय नेता धर्मशाला में होने वाले भाजयुमो के तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा बहुत जल्द इसी महीने के दूसरे पखबाड़े में हिस्सा लेंगे.
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग 13 से 15 मई तक धर्मशाला में होगा. इसमें जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद होंगे वही, भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और पहलवान बबिता फोगाट भी शिरकत करेंगी.
देशभर के कई नामी भाजयुमो नेता भी शामिल होंगे
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित ने कहा कि यह अभ्यास वर्ग 13 मई को धर्मशाला में शुरू होगा. इसका शुभारंभ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि उनके साथ कई राष्ट्रीय नेता मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी अभ्यास वर्ग का हिस्सा होंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यास वर्ग में देश भर से 139 प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और ये कार्यक्रम लगातार तीन दिन तक चलेगा, जिसमें देशभर के कई नामी भाजयुमो नेता भी शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Himachal pradesh news, Kangana news, Rahul Dravid