पालमपुर के घुग्घर नाले पर यह मोक्ष धाम बना है. शवों को जलाने के लिए प्रयोग होने वाले स्टील फ्रेम्स को बदमाशों ने उड़ा लिया.
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में चोरों ने मोक्ष धाम को निशाना बनाया है. यहां से चोरों ने 5 क्विंटल लोहे के फ्रेम चोरी कर लिए. चोरों के बारे में पुलिस को पता नहीं चल पाया है, लेकिन फ्रेम्स को बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, पालमपुर के घुग्घर नाले पर यह मोक्ष धाम बना है. शवों को जलाने के लिए प्रयोग होने वाले स्टील फ्रेम्स को बदमाशों ने उड़ा लिया है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में स्टील को बरामद कर लिया है.
दरअसल, पालमपुर के वार्ड-9 के घुग्गर नाला में श्मशान घाट है. श्मशान घाट के चौकीदार राजिंदर डोहरु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह मोक्ष धाम पहुंचा तो यहां पांच क्विंटल से अधिक वजन का स्टील का फ्रेम गायब था. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उनकी शिकायत पर तुरन्त बेरिकेडिंग करते हुए स्टील का ढांचा भावरना के पास से बरामद कर लिया है. हालांकि, ये किसकी करतूत है, ये सुराग पुलिस नहीं जुटा पाई है.
डीएसपी पालमपुर गुरवचन सिंह ने कहा कि पुलिस CCTV खंगाल रही है और जैसे ही कोई सुराग मिलेगा, तुरन्त वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.
नशेड़ियों का अड्डा है श्मशानघाट
डोहरु ने कहा कि श्मशानघाट नशा करने वालों के लिये आसान पनाह बन गई है. मोक्षधाम के परिसर में कई नशेड़ी बैठे देखे जा सकते हैं. कुछ नशेड़ी चोरी में शामिल हो सकते हैं. काबिलेगौर है कि पालमपुर में पिछले एक माह में आधा दर्जन से भी ज़्यादा चोरी की वारदातों के मामले सामने आ चुके हैं. इससे यही साफ ज़ाहिर होता है कि यहां चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Kangra News