पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस ने बगलामुखी के दरबार में नवाया शीश, प्रशंसकों की फरमाइश पर मां की महिमा भी गायी
News18 Himachal Pradesh Updated: November 19, 2019, 6:33 AM IST

बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना करते पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस
कांगड़ा (kangra) जिले के देहरा (Dehra) के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री बगलामुखी दरबार (Baglamukhi Temple) में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस (Singer Roshan Prince) ने शीश नवाया.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: November 19, 2019, 6:33 AM IST
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (kangra) जिले के देहरा (Dehra) के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री बगलामुखी दरबार (Baglamukhi Temple) में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस (Singer Roshan Prince) ने शीश नवाया. रोशन प्रिंस रोशन ने रविवार रात मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने बगलामुखी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर देवी का आशीवार्द प्राप्त किया. वहीं रोशन प्रिंस को देखने के लिए वहां लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई.
प्रशंसकों ने पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस के साथ सेल्फी ली
रविवार की रात सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री बगलामुखी में पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस ने शीश नवाया, उन्होंने मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया. बता दें कि जब प्रशंसकों को ज्ञात हुआ है कि पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस माता के दरबार में आए हैं, तो प्रशंसकों ने सेल्फी लेने के साथ-साथ उनसे गाना सुनाने का आग्रह किया, जिस पर रोशन प्रिंस ने माता की भेंट गाकर अपने प्रशंसकों की फरमाइश भी पूरी की.
मंदिर में रोशन प्रिंस को माता का सरोपा व फोटो भेंट की
बगलामुखी मंदिर में पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस से विधिवत पूजा अर्चना आचार्य प्रवीण पंडित ने करवाई. बगलामुखी मंदिर ट्रस्ट चेयरपर्सन महन्त रजत गिरि ने सिंगर रोशन प्रिंस को माता का सरोपा व फोटो भेंट की. बता दें कि रोशन प्रिंस मशहूर पंजाबी सिंगर व अभिनेता भी है. उन्होंने देर रात मंदिर में पहुंचकर तांत्रिक अनुष्ठान भी करवाया.
( देहरा से ब्रजेश्वर साकी की रिपोर्ट )यह भी पढ़ें- मंडी कार हादसा: हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी, लव मैरिज के 5 दिन बाद उज़ड़ा सुहाग
यह भी पढ़ें- IGMC में हुआ हिमाचल का तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट, पत्नी ने पति को दी किडनी
यह भी पढ़ें- हिमाचल का पहला स्कूल, जहां बायोमीट्रिक मशीन से लग रही बच्चों की हाजिरी
प्रशंसकों ने पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस के साथ सेल्फी ली
रविवार की रात सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री बगलामुखी में पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस ने शीश नवाया, उन्होंने मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया. बता दें कि जब प्रशंसकों को ज्ञात हुआ है कि पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस माता के दरबार में आए हैं, तो प्रशंसकों ने सेल्फी लेने के साथ-साथ उनसे गाना सुनाने का आग्रह किया, जिस पर रोशन प्रिंस ने माता की भेंट गाकर अपने प्रशंसकों की फरमाइश भी पूरी की.

मंदिर ट्रस्ट चेयरपर्सन महन्त रजत गिरि ने सिंगर रोशन प्रिंस को माता की फोटो भेंट की
बगलामुखी मंदिर में पंजाबी सिंगर रोशन प्रिंस से विधिवत पूजा अर्चना आचार्य प्रवीण पंडित ने करवाई. बगलामुखी मंदिर ट्रस्ट चेयरपर्सन महन्त रजत गिरि ने सिंगर रोशन प्रिंस को माता का सरोपा व फोटो भेंट की. बता दें कि रोशन प्रिंस मशहूर पंजाबी सिंगर व अभिनेता भी है. उन्होंने देर रात मंदिर में पहुंचकर तांत्रिक अनुष्ठान भी करवाया.
( देहरा से ब्रजेश्वर साकी की रिपोर्ट )यह भी पढ़ें- मंडी कार हादसा: हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी, लव मैरिज के 5 दिन बाद उज़ड़ा सुहाग
यह भी पढ़ें- IGMC में हुआ हिमाचल का तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट, पत्नी ने पति को दी किडनी
यह भी पढ़ें- हिमाचल का पहला स्कूल, जहां बायोमीट्रिक मशीन से लग रही बच्चों की हाजिरी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए धर्मशाला से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 18, 2019, 12:31 PM IST