होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल के त्रियुंड में बर्फबारी के बीच फंसे 3 युवकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

हिमाचल के त्रियुंड में बर्फबारी के बीच फंसे 3 युवकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

धर्मशाला के त्रियुंड में लापता हुए तीन युवकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है.

धर्मशाला के त्रियुंड में लापता हुए तीन युवकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है.

Truind Trekking: हाल ही में बीते सोमवार को एक रूसी महिला टूरिस्ट भी पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के त्रिउंड में ट्रैकिंग पर ग ...अधिक पढ़ें

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट त्रिउंड की ट्रैकिंग के लिए गए तीन लापता युवकों को पुलिस और सर्च टीम ने खोज लिया है. पुलिस इन्हें अपने साथ लेकर मैकलोडगंज थाने लेकर पहुंची है.

मैकलोडगंज थाना पुलिस को इन युवकों की महिला मित्र की ओर से जानकारी दी गई है. इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें इनकी खोज के लिए निकली . तीन युवक दिल्ली से धर्मशाला आए थे और तीनों त्रियुंड की ओर चले गए थे. युवकों की दोस्त चांदनी ने पुलिस को इनके लापता होने की जानकारी दी थी. तीनों युवकों की पहचान अमीष दुआ, अभिनव और अनमोल के रूप में हुई है. दो युवक उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर (रूद्रपुर) के रहने वाले हैं.

आपदा प्रंबंधन और पुलिस टीम की रेस्क्यू टीम इनकी तलाश में त्रियुंड के लिए रवाना हुई थी. जहां बाद में तीनों युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन्होंने बाद में अपने परिवार वालों से भी मदद मांगी थी. दरअसल, त्रियुंड में ये लोग बर्फबारी के चलते फंस गए थे.

कांगड़ा पुलिस ने तीनों युवकों को रेस्क्यू कर लिया है.

हाल ही में रूसी महिला भी हो गई थी लापता

हाल ही में बीते सोमवार को एक रूसी महिला टूरिस्ट भी पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के त्रिउंड में ट्रैकिंग पर गई थी, लेकिन रास्ता भटकने के कारण लापता हो गई थी. उसे आपदा प्रबंधन की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद रशियन महिला यूलिया युदिना ने बचाव टीम से माफी मांगी थी. 51 साल की रूसी टूरिस्ट रास्ता भटक गई थी और बाद में उन्होंने अपने होटल से मदद मांगी थी.

अब बिना अनुमति ट्रैंकिंग पर दर्ज होगा मामला

त्रिउंड में बिना अनुमति सैलानियों को चोर दरवाजों से ट्रैकिंग करना मंहगा पड़ेगा. जिला प्रशासन कांगड़ा ने गाइडलाइन जारी की हैं. त्रिउंड, करेरी डल लेक, हिमानी चामुंडा की चढ़ाई के लिए मनमर्जी नहीं चलेगी. मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

Tags: Dharamshala News, Himachal pradesh, Himachal Tourist, Kangra police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें