पर दुःख जताते हुए कहा कि सबसे पहले उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो देश में रहकर देश का नमक खाकर देशद्रोह करते हैं. उन्होंने कहा सभी कश्मीरी संदिग्ध नहीं हो सकते. जो देशहित, राष्ट्रहित की बात करता है बो देशभक्त है. देहरा के लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. सभी के आईडी कार्ड चेक हो रहे हैं और जो संदिग्ध हैं उनको पकड़ा भी जा रहा है.
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर दुःख जताते हुए विक्रम ठाकुर ने कहा कि आज पूरा देश व प्रदेश इस आतंकी घटना से चिंतित है. उन्होंने कहा कि देश ने आज महान सपूत खोये हैं व प्रदेश ने भी एक वीर सपूत खोया है. उन्होंने कहा कि शहीद तिलक राज एक अच्छे लोकगायक भी थे.
द्वारा फेसबुक पर कमेंट करने के सवाल पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि जो हमारे देश के ही है और देश के साथ ऐसा काम कर रहे हैं सबसे पहले उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रह रहे सभी कश्मीरी संदिग्ध नहीं है. पुलिस व प्रशासन है मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी हम मुस्तैद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 19, 2019, 08:55 IST