महिला इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार नाराज हैं.
पालमपुर. महिला इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार नाराज हैं. वह महिला खिलाड़ियों की ऑक्शन के दौरान प्रयुक्त होने वाले शब्दों को लेकर नाखुश हैं. इसके लिए उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी अपील की है.
शांता कुमार ने कहा कि प्रातःकाल अखबार के प्रथम पृष्ठ पर पहली खबर को पढ़ते-पढ़ते ही कुछ सोचने लगा और सोचते-सोचते सिर शर्म से झुक गया. उन्होंने कहा कि खबर थी कि महिला आईपीएल नीलामी में भारत की कोई बेटी सबसे अधिक डेढ करोड़ में बिकी, कोई बेटी 40 लाख रुपये में बिकी, कोई बेटी नीलामी में बहुत सस्ती बिकी और कोई बेटी बहुत मंहगी बिकी. आईपीएल के लिए इसी प्रकार हर वर्ष नीलामी लगती है और देश के बहादुर खिलाड़ी खरीदें और बेचे जाते हैं.
सच्चाई यह है कि उस अर्थ में न तो कोई नीलामी होती है और न ही कोई खरीदा और बेचा जाता है. वास्तव में कोई संस्था खेलने के लिये किसी खिलाड़ी को धन से सम्मानित करती है. अच्छे खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिये संस्थाओं का आपस में मुकाबला होता है.
शांता कुमार ने कहा कि भाषाएं इतनी दिवालिया नहीं हुई हैं कि इस गौरवपूर्ण कार्य के लिए अच्छे शब्द न मिलें।. मुझे समझ नहीं आता कि नीलामी में खिलाड़ियों का लाखों करोड़ों में खरीदा और बेचा जाना क्यों लिखा जाता है. वस्तुएं खरीदी और बेची जाती हैं. दुर्भाग्य से भारत में कभी-कभी नेताओं की भी नीलामी होती है वे भी खरीदे और बेचे जाते हैं. लेकिन इन्हीं शब्दों का प्रयोग भारत के बहादुर खिलाडियों के लिए बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए. भारत के खिलाड़ियों को भी इस शब्दों के प्रयोग का विरोध करना चाहिए.
शांता ने अनुराग से की अपील
उन्होंने भारत सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से विशेष आग्रह किया है कि इन शब्दों का प्रयोग न किया जाए. ये खिलाड़ी किसी संस्था के लिए खेलते है. कोई संस्था इन खिलाड़ियों को खेलने के लिए लाखों करोड़ो से सम्मानित करती है. उन्होंने कहा मुझे विष्वास है कि हिमाचल के योग्य युवा नेता अनुराग ठाकुर इस महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लेकर एक ऐतिहासिक काम करेंगे.
.
Tags: BCCI Cricket, ICC Cricket News, IPL, Shanta kumar
बड़े स्टार्स की 5 सुपरफ्लॉप फिल्में, बजट तक निकाल पाने में हुई फेल, मेकर्स का निकल गया दिवालिया
प्राइवेसी पसंद है तो अपने स्मार्टफोन में तुरंत बदल लें ये 5 सेटिंग्स, कोई नहीं कर पाएगा आपकी एक्टिविटी को ट्रैक
Rivaba Jadeja: B.tech पास हैं रिवाबा, बनीं BJP से विधायक, अब IPL से मिला 'संस्कारी बहू' का टैग