धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक है.
धर्मशाला. भारत में इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup-2021) का आगाज धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से हो सकता है. इसके लिए प्रयास जारी हैं. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) का ऐसा कहना है. अरुण धूमल ने बताया कि अक्तूबर-नवंबर में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता होगी. सभी मैच भारत में ही होंगे. ऐसे में हम कोशिश कर रहे हैं कि वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में हो. बता दें कि धर्मशाला इन मैचों के 8 वेन्यू में शामिल है. हालांकि, इन मुकाबलों का शेड्यूल आना अभी बाकी है.
दरअसल, अरुण धूमल ने कहा है कि धर्मशाला स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित होने से पर्यटन नगरी धर्मशाला को एक बार फिर विश्वस्तर पर पहचान मिलेगी. स्थानीय कारोबारियों को भी इससे बड़ा लाभ होने की उम्मीद है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय मैचों का सूखा चल रहा है. हालांकि, धर्मशाला में बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं, लेकिन मैचों के आयोजन से टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Dharamshala, Himachal, ICC, Icc T20 world cup, Indian crickedt team