दून सीट पर कांग्रेस के राम कुमार जीते
Doon Assembly Seat Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election Result) की दून विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Doon Vidhansabha Election) की काउंटिंग पूरी हो गई है.यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार चौधरी 6811 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार परमजीत सिंह पम्मी को हराया. रामकुमार को कुल 32038 वोट मिले, जबकि पम्मी केवल 25227 मत हासिल कर सके. वहीं, 1871 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार देस राज चौहान तीसरे नंबर पर रहे. मतदान प्रतिशत की बात करें, तो दून विधानसभा सीट पर कांग्रेस को 51.89 प्रतिशत और बीजेपी उम्मीदवार को 40.86 फीसदी वोट मिले.
बता दें कि दून विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट पर अक्सर चुनावी मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता रहा है. इस बार अगर प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी (BJP) ने अपने मौजूदा विधायक परमजीत सिंह (Paramjeet Singh) को मैदान में उतारा. कांग्रेस (Congress) के राम कुमार चौधरी (Ram Kumar Chaudhary) इस बार भी मैदान में उतरा. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्वर्ण सिंह सैनी (Swaran Singh Saini) को चुनावी दंगल में उतारा.
बीजेपी के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी परमजीत सिंह को साल 2017 में कुल 29,701 वोट हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के राम कुमार को मात्र 25,382 मत प्राप्त हुए थे. परमजीत ने कांग्रेस के राम कुमार को 4,319 वोटों के अंतराल से मात दी थी. वहीं, इससे पहले 2012 में कांग्रेस के राम कुमार ने दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी दर्शन सिंह को 3,830 वोटों से हराकर कब्जा किया था. जबकि, 2007 में इस सीट पर भाजपा की विनोद कुमारी ने चुनाव जीता था.
अहम बात यह है कि 1990 से 2003 तक के चार चुनावों में कांग्रेस के लज्जा राम ने विजय पताका फहराया. लज्जा राम ने 1990 का चुनाव जनता दल के टिकट पर जीता था. बाकी तीन 1993, 1998 और 2003 के चुनाव कांग्रेस टिकट पर जीते थे. वहीं, 1985 और 1982 के चुनाव कांग्रेस के राम प्रताप चंदेल ने जीते थे. जबकि 1977 का चुनाव राम प्रताप ने निर्दलीय जीता था. इससे पहले 1972 में कांग्रेस के लेखराम ने यह सीट जीती थी.
दून विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या इतनी
दून विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 71563 है. इसमें पुरूष मतदाता 37331 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 34230 है. इसके अलावा 385 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 71948 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
शिमला संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा
दून विधानसभा सीट सोलन जिला और शिमला (एससी सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के सुरेश कश्यप को 606,183 वोट पड़े थे तो कांग्रेस के कर्नल धनीराम शांडिल को 278,668 मत हासिल हुए थे. दोनों के बीच हार जीत का 327515 मतों का अंतराल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradesh