से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने के बाद अनुराग ठाकुर दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने न्यूज 18 से बातचीत की और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से हारने पर चुटकी ली है.
अनुराग ने कहा कि स्मृति ईरानी को सांसद न होते हुए भी अमेठी की जनता ने अपना आर्शीवाद दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पांच पीढ़ियों तक राज करने वाले
को जनता ने आईना दिखाया है और काग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जनता ने बुरी तरह से नकारा है. वहीं अनुराग ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी को अपने नेताओं के साथ-साथ नीतियों पर विश्वास था. इस कारण आज देश में फिर से मोदी को पीएम बनाया है. उन्होंने कहा कि जब पहली बार संसद में ‘नमो अगेन’ की हुड पहन कर आए थे तो कांग्रेस ने मजाक बनाया था, लेकिन आज कांग्रेस कहीं दिख नहीं रहे है. देश की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है.
ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमेशा जिम्मेदारियों को निभाया है और विश्वास दिलाता हूं कि संसदीय क्षेत्र के लिए प्रयास होंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी जनता के लिए विकास करवाया है और संसदीय क्षेत्र के लिए नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे.
गौरतलब है कि हमीरपुर से अनुराग ठाकुर ने जीत का चौका लगाया है. उन्होंने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को चार लाख वोटों से हराया और
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 25, 2019, 14:29 IST