हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर वसूली का अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में सफाई के नाम पर बर्गर वसूली का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. हमीरपुर शहर में गोलगप्पे और बर्गर की रेहडी लगाने वाले एक व्यक्ति से सफाई कर्मचारी कचरा उठाने की एवज में कई दिन तक बर्गर खाता रहा. इतना ही नहीं, जब रेहड़ी वाले ने बर्गर खिलाना बंद कर दिया तो कर्मचारी ने कचरा नहीं उठाया.
दरअसल, हमीरपुर शहर के ढांकक्वाली चौक पर इस रेहडी का कचरा पिछले 4 दिन से सफाई कर्मचारी ने नहीं उठाया. रेहड़ी मालिक ने सफाई कर्मचारी की इस करतूत की शिकायत नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में की थी, लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई है. ऐसे में नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों में है, आखिर क्यों कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्यवाही नहीं की गई.
क्या बोला रेहड़ी का संचालक
रेहड़ी मालिक राम पाल का यह कहना है कि गाड़ी के माध्यम से हर दिन बाजार से का कूड़ा उठाया जाता है, लेकिन इस गाड़ी के जरिए दुकानों से कचरा एकत्र करने वाला सफाई कर्मचारी उसके रेहडी का कचरा नहीं ले रहा है. ऐसे में उसने नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में भी शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक का कर्मचारी ने कचरा नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी तीन से चार दफा वह कर्मचारी फ्री में उससे बर्गर खा चुका है और पैसा देना तो दूर अब बर्गर न देने पर वह कचरा भी नहीं उठा रहा है.
ध्यान में नहीं था मामलाः नपा
नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि उनके ध्यान में यह मामला नहीं था। उन्होंने कहा कि मामले में उचित कारवाई की जाएगी. नगर परिषद कार्यालय में इस बाबत शिकायत दी गई थी, इसकी उन्हें कर्मचारियों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. मामला ध्यान आने के बाद अब संबंधित ठेकेदार से तुरंत बात कर कार्रवाई की जाएगी.
लगातार आती हैं शिकायतें
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर शहर में सफाई व्यवस्था ठेकेदारों के हवाले है. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत हमीरपुर शहर में ठेकेदारों के माध्यम से सफाई कर्मचारी और दुकान और घर के बाहर से कचरा उठाते हैं. इन कर्मचारियों की शिकायतें लगातार शहर में सामने आती हैं लेकिन ना तो संबंधित ठेकेदार और ना ही नगर परिषद की तरफ से कोई कार्यवाही की जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Boycott chinese products, Burger behemoth, Hamirpur news, Himachal Police