हमीरपुर. मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड युद्धपोत आईएनएस रणवीर में अचानक धमाके में हिमाचल के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के सठवीं गांव के जवान सुरेंद्र ढटवालिया(47) भी शहीद हुए हैं. इस धमाके में नौसेना के तीन जवान शहीद हुए हैं. वहीं, 11 नौसैनिक घायल हुए हैं.
भारतीय नौसेना मे एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया की शहादत के समाचार के बाद से पैतृक गांव सठवीं में पता चला, तो पूरा गांव गम में डूब गया. शहीद जवान अपने पीछे माता, पत्नी एवं दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए. ढटवालिया पिछले 28 वर्षों से भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे. एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह बुधवार रात दिल्ली पहुंची है. परिजन पार्थिव देह को लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. गुरुवार को शहीद का अंतिम संस्कार हो सकता है.
गौर हो कि आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से नवंबर 2021 से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। विस्फोट कैसे हुआ इसके कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
स्थानीय विधायक ने जताया दुख
स्थानीय विधायक इंद्रपाल दत्त लखन ने नौसेना जवान के निधन पर दुख जताया है और लिखा कि युद्धपोत आईएनएस रणवीर हादसे में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सठवीं के नौसेना नाविक सुरेंद्र ढटवालिया शहीद हुए हैं. परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे! शत शत नमन!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Indian Navy officer, Shimla police