पूरे देश में धूमधाम के साथ होली मनाई जा रही है. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भी होली की धूम है. हमीरपुर में आज सुबह से ही लोग खेली खेल रहे हैं और एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई दे रहे हैं. हमीरपुर शहर के अलावा गांवों में भी होली को लेकर खूब रौनक देखी गई. इस दौरान हमीरपुर के बाजार में भी लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली पर्व की बधाई दी.
वहीं सुजानपुर में चल रहे होली मेले के दौरान भी काफी संख्या में लोग और युवा ढोल की थाप पर एक दूसरे को रंग लगाते नजर आए. युवाओं ने मौज मस्ती के साथ होली के पर्व को मनाया गया.
युवाओं का कहना है कि होली पर्व के लिए काफी दिनों से तैयारी की गई थी. सुबह से ही अपने दोस्तों के संग होली धूमधाम से मनाई जा रही है. आज के दिन नफरत को भुला कर प्यार का संदेश दिया जा रहा है ताकि एक दूसरे से मेल-जोल बढे़.
ये भी पढ़ें- LokSabha Election2019: चाहे कांग्रेस हो या BJP, हिमाचल की सियासत में हाशिए पर हैं महिलाएं
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: …तो मंडी लोकसभा सीट से वीरभद्र सिंह होंगे कांग्रेस प्रत्याशी!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hamirpur news, Himachal pradesh news, Holi 2019, Holi celebration