होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल का एक ऐसा गांव, जहां का रास्ता भूला 'विकास' आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बनी सड़क

हिमाचल का एक ऐसा गांव, जहां का रास्ता भूला 'विकास' आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बनी सड़क

हमीरपुर के भोरंज उपमंडल में ग्रामीणों को सड़क की समस्या (News18 Hindi)

हमीरपुर के भोरंज उपमंडल में ग्रामीणों को सड़क की समस्या (News18 Hindi)

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में आजादी के 75 साल बाद भी अभी तक ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित है. ...अधिक पढ़ें

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के गांव तोहू में लोग आजादी के 75 साल बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है. बीमारी की हालत में मरीज को कंधे पर उठाकर ही अस्पताल ले जाना पड़ता है. हालांकि, तोहूं गांव से होकर समलाह से दशमल कच्ची सड़क जाती है, लेकिन सालों से सड़क को पक्का नहीं किया गया है और इस सड़क का ग्रामीणों को फायदा नहीं मिल पा रहा है. तोहू गांव में 50 घरों में करीब 400 लोग समस्या का समाधान ना होने से मायूस हैं.

ग्रामीण जगदीश चंद ने बताया कि तोहू गांव से होकर गुजरती सड़क के लिए जगह भी दी है और सालों से कच्ची सड़क है. इस पर पैदल आवाजाही करना भी दूभर है. हालाांकि, कई बार सरकार को भी सड़क को पक्का करवाने की गुहार लगाई है, लेकिन सड़क पक्की नहीं होने से ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीण दलीप सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गांव की सडक को पक्का किया जाए, ताकि ग्रामीणों को सड़क  की सुविधा मिल सके और सालों से सड़क सुविधा से महरूम लोगों को सहूलियत मिले.

Weather Forecast Today: हिमाचल में 3 दिन बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप, ठंड लौटी, लाहौल में पारा फिर माइनस में लुढ़का

बुजुर्ग महिला सत्या देवी ने बताया कि गांव के लिए सड़क की सुविधा नहीं है और बीमारी की हालत में कंधों पर या फिर पालकी पर बिठा कर अस्पताल ले जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास भी कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने बताया कि मेरे पति को समय पर अस्पताल नहीं पहुचाए जाने पर उनकी मौत हो गई थी.

Tags: Hamirpur news, Himachal pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें